माफी मांगने के लिए शब्द नहीं है, हम शर्मसार हैं...डॉक्टरों को पत्थर मारने के बाद मुस्लिम समाज ने मांगी माफी

Published : Apr 06, 2020, 07:59 PM IST
माफी मांगने के लिए शब्द नहीं है, हम शर्मसार हैं...डॉक्टरों को पत्थर मारने के बाद मुस्लिम समाज ने मांगी माफी

सार

मुस्लिम समाज ने माफीनामा में लिखा है, डॉक्टर तृप्ति कटारिया, डॉक्टर जाकिया सैयद, समस्त डॉक्टर्स, नर्सेज, मेडिकल टीम, शासन प्रशासन के समस्त अधिकारी, सभी पुलिसकर्मी, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, संस्थाएं और समस्त लोग जो इस आपदा से बचाव में लगे हुए हैं।  

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में डॉक्टर्स पर पत्थर फेंकने के बाद मुस्लिम समाज ने अखबार में विज्ञापन जारी कर माफी मांगी है। मुस्लिम समाज ने माफीनामा में लिखा है, डॉक्टर तृप्ति कटारिया, डॉक्टर जाकिया सैयद, समस्त डॉक्टर्स, नर्सेज, मेडिकल टीम, शासन प्रशासन के समस्त अधिकारी, सभी पुलिसकर्मी, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, संस्थाएं और समस्त लोग जो इस आपदा से बचाव में लगे हुए हैं। हम आपसे माफी मांगते हैं।

विज्ञापन में लिखा, हमारे पास माफी मांगने के लिए शब्द नहीं हैं
विज्ञापन में मुस्लिम समाज ने लिखा, हमारे पास अल्फाज नहीं हैं, जिससे हम माफी मांग सकें। यकीन कीजिए हम सभी शर्मसार हैं।

-  "हर उस अप्रिय घटना के लिए जो जाने अनजाने अफवाहों में आकर हुई। हम इकरार करते हैं कि उस रब के बाद आप लोग हीं हैं जो हमेशा से हमारी हर बीमारी में, हर मुश्किल समय में हमारे लिए दीवार बनकर खड़े रहें।"

इंदौर के टाटपट्टी इलाके में किया गया था हमला
मध्य प्रदेश के शहर इंदौर के टाटपट्टी बाखल में बुधवार कोरोना संक्रमितों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव किया गया। स्वास्थ्यकर्मी वहां से जान बचाकर भागे। पुलिस ने पत्थर फेंकने वाले आरोपियों पर एक्शन लिया है। हमला करने वालों पर राज्य सरकार रासुका के तहत कार्रवाई करेगी। शिवराज ने कहा कि ऐसा करने वाले लोग इंसान नहीं, इंसानियत के दुश्मन हैं। हम इन्हें सख्त सजा देंगे।

देश में 4554 लोग कोरोना पॉजिटिव
covid19india वेबसाइट के मुताबिक,  6 अप्रैल को शाम 7 बजे तक भारत में कोरोना के कुल 4554 केस आ चुके हैं। 125 लोगों की मौत हो चुकी है। 342 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। महाराष्ट्र में 718, तमिलनाडु में 621 और दिल्ली में 523 केस आ चुके हैं। यह तीनों राज्य भारत में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video