महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी एकजुट होकर लड़ेगा, साथ देने वाले छोटे दलों को भी देंगे सीट: शरद पवार

गठबंधन के दिग्गज नेता शरद पवार ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी एससीपी मिलकर लड़ेंगे।

 

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। राज्य में होने वाले चुनाव के लिए राजनैतिक दलों ने तैयारियां शुरू करने के साथ जोड़तोड़ की राजनीति भी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव में एनडीए की महायुति सरकार को कम सीटें मिलने के बाद INDIA ब्लॉक पूरे जोश के साथ विधानसभा तैयारियों में जुटा हुआ है। गठबंधन के दिग्गज नेता शरद पवार ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी एससीपी मिलकर लड़ेंगे।

सहयोगी छोटे दलों के हितों की रक्षा का किया आह्वान

Latest Videos

एनसीपी एससीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि अक्टूबर में होने वाले चुनाव में महा विकास अघाड़ी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा। महाराष्ट्र में प्रमुख विपक्षी दलों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह राज्य विधानसभा चुनाव में सहयोगी छोटे दलों के हितों की रक्षा करें। 2024 के लोकसभा चुनाव में साथ देने वाले छोटे दलों के हितों की विधानसभा चुनाव में भी रक्षा की जाएगी।

शरद पवार ने कहा कि विपक्ष महाराष्ट्र के लोगों के हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर मैदान में होगा। विपक्ष का एक सामूहिक चेहरा होगा। राज्य में बदलाव की जरूरत है। विपक्ष इस बदलाव का सहभागी बनने जा रहा है और यह विपक्ष की नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि महाभारत के अर्जुन की तरह हमारा लक्ष्य स्पष्ट है। महाराष्ट्र चुनाव में हम एक होकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अभी सीटों को लेकर बातचीत शुरू नहीं हुई है लेकिन जल्द ही इस पर सहमति बन जाएगी।

सीनियर पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी के साथ कई छोटे दल भी थे। कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार को लोकसभा की सीटें मिली थीं लेकिन छोटे दलों को लोकसभा सीटें नहीं मिल सकी थी। वामपंथी दल, किसान और श्रमिक पार्टी हमारे साथ थे लेकिन उनको सीटें हम नहीं दे सके थे। इस बार विधानसभा चुनाव में उनके हितों की रक्षा करते हुए सीटें दी जाएंगी। हम विधानसभा चुनाव में इन पार्टियों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें:

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी का बड़ा दांव: नायब सिंह सैनी को आगे कर एक तीर से दो शिकार…

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल