शशि थरूर पर राजीव चंद्रशेखर का पलटवार, कहा- 15 साल में तिरुवनंतपुरम के लोगों से किया कोई वादा नहीं निभाया

केरल में एम्स स्थापना को लेकर शशि थरूर के दिए बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पलटवार किया है। पूर्व मंत्री ने कहा 15 साल में तिरुवनंतपुरम के लोगों से किया कोई वादा नहीं निभाया और भाजपा पर उंगली उठा रहे हैं। 

Yatish Srivastava | Published : Jun 30, 2024 11:45 AM IST / Updated: Jun 30 2024, 05:22 PM IST

नेशनल डेस्क। केरल के कोझिकोड में एम्स स्थापित किए जाने को लेकर दिए बयान के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर निशाना साधा है। राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि कांग्रेस के ये सांसद खुद अपने क्षेत्र में कुछ भी नहीं कर सके हैं। और भाजपा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।

15 साले में कुछ नहीं किया
राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि इस कांग्रेस सांसद जिसने 15 वर्षों तक तिरुवंतपुरम का प्रतिनिधित्व किया है और अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। बार्सिलोना, हाईकोर्ट की बेंच आदि बनाने तक की बात कर रहा है। कह रहा है कोझिकोड को एम्स मिल रहा है। ऐसा नहीं होता अगर भाजपा या एनडीए सांसद ने टीवीएम का प्रतिनिधित्व किया होता और उसके लिए लड़ाई लड़ी होती जो कि मैं करूंगा।

उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी और मैं अगले 5 वर्षों में तिरुवंतपुरम में इतने विकास कार्य करेंगे जो इतने साल में यहां बैठकर लोगों को अपनी चिकनीचुपड़ी बातों में फंसाने वाले और झूठ बोलने वाले नहीं कर सके। 

शशि थरूर ने कही थी ये बात 
शशि थरूर के मुताबिक मैंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि कोई भी सांसद अपनी पसंद के किसी भी स्थान पर एम्स स्थापित करने का वादा नहीं कर सकता। यह इस पर निर्भर होता है कि राज्य सरकार क्या प्रस्ताव देती है और केंद्र उस पर कहां तक सहमत होती है। मेरे काफी प्रयासों और निर्वाचन क्षेत्र में एम्स के लिए गहन पैरवी के बावजूद मैंने मतदाताओं को ईमानदारी से बताया कि राज्य सरकार ने कोझिकोड को चुना था और केंद्र के सामने यही एकमात्र विकल्प था। अब कल केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्य विधानसभा को सूचित किया कि केंद्र सरकार ने कोझिकोड के किनालूर में एम्स स्थापित करने के केरल के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में उन भाजपा उम्मीदवारों को शर्म आनी चाहिए जिन्होंने झूठे वादे कर वोटर्स को गुमराह किया है।

 

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

T20 World Cup 2024 Price Money: जीत पर Team India को मिले इतना करोड़| Ind vs SA T20 WC
17 साल के बाद चैंपियन बना भारत, T20 World Cup में जीत पर आधी रात को PM Modi ने क्या कहा । Team India
मोदी सरकार के खिलाफ बड़े हल्लाबोल की तैयारी में INDIA गठबंधन, पूरा प्लान आया सामने
T20 World Cup की बधाई के बहाने Sanjay Singh ने कह दी बड़ी बात #Shorts #sanjaysingh
पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन