मेघालय में टीएमसी नेता मुकुल संगमा दोनों सीटों से चुनाव जीते, नगालैंड की तीन VVIP सीटों पर बीजेपी-एनडीपीपी ने किया कब्जा

नागालैंड और मेघालय (Nagaland-Meghalaya VVIP Constituency) की करीब 1 दर्जन विधानसभा सीटों पर वीवीआईपी उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई। मेघालय की साउथ तुरा सीट से सीएम कोनराड संगमा ने जीत दर्ज की है।

Nagaland-Meghalaya VVIP Constituency. नागालैंड और मेघालय (Nagaland-Meghalaya VVIP Constituency) की करीब 1 दर्जन विधानसभा सीटों पर वीवीआईपी उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई। इन सीटों के रिजल्ट्स पर सभी राजनैतिक दलों की नजर रही। टीएमसी के मुकुल संगमा ने मेघालय की दो सीटों से चुनाव लड़े और दोनों जगह से जीते।

South Tura Constituency Results 2023. मेघालय की दक्षिण तुरा विधानसभा सीट पर सीएम कोनराड संगमा ने बड़ी जीत दर्ज की है। इस सीट पर बीजेपी ने बेर्नार्ड एन मारक को प्रत्याशी बनाया था जबकि एनपीपी की तरफ से सीएम कोनराड संगमा मैदान में उतारे हैं। साउथ तुरा सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी की अगाथा संगमा ने भारतीय जनता पार्टी बिलिकिड ए संगमा को करीब 16 सौ वोटों से हराया था।

Latest Videos

Dadenggre Constituency Results 2023. मेघालय की दादेंग्रे विधानसभा सीट पर टीएमसी की रूपा मारक ने नेशनल पीपुल्स पार्टी ने जेम्स संगमा को बेहद कम वोटों से हरा दिया है। यहां से बीजेपी ने ब्रेनिंग आर मारक को टिकट दिया जबकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से चेस्टरफील्ड संगमा मैदान में हैं। मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 में इस सीट पर एनपीपी के जेम्स संगमा ने स्वतंत्र प्रत्याशी रूपा मारक को 2785 वोटों से शिकस्त दी थी।

Tikrikilla Constituency Results 2023. मेघालय की तीसरी वीवीआईपी सीट है टिकरीकिल्ला से मुकुल संगमा ने जेडी संगमा को हरा दिया है। मुकुल संगमा मेघालय की राजनीति में बड़ा नाम हैं और इस बार उन्हें कांग्रेस के डॉ कपिन बोरो और बीजेपी के रहिनाथ बारचुंग टक्कर दे रहे थे। मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 में टिकरीकिल्ला सीट पर कांग्रेस से जेडी संगमा ने चुनाव जीता था और इंडिपेंडेंट रहिनाथ बारचुंग को 1407 मतों से हराया था। बारचुंग को इस बार बीजेपी ने मैदान में उतारा है।

Songsak Constituency Results 2023. मेघालय की सोंगसक विधानसभा सीट पर भी मुकुल संगमा को एनपीपी निहिम डी शिरा को हरा दिया है। यहां बीजेपी की तरफ से थॉमस एन माराक थे जबकि कांग्रेस ने चैंपियन आर संगमा को प्रत्याशी बनाया है। मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस के मुकुल संगमा ने एनपीपी के निहिम को 1830 वोटों से हराया था। मुकुल संगमा इस बार टीएमसी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं।

Nongthymmai Constituency Results 2023. मेघालय की यह पांचवीं वीवीआईपी सीट है और यहां से टीएमसी ने चार्ल्स पैंगरोपे ने जीत दर्ज कर ली है। मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 में नांगथिमै विधानसभा सीट पर कांग्रेर के चार्ल्स पैंगरोपे ने यूडीपी के जेमिनो को 957 वोटों से हरा दिया था। चार्ल्स को इस बार टीएमसी प्रत्याशी बनाया है और यहां पर कांटे की टक्कर हो रही है। इनके सामने कांग्रेस ने बनिदाशिशा खारकोंगोर को टिकट दिया है जबकि बीजेपी ने डेविड खरसाती को मैदान में उतारा है।

Northern Angami-ii Constituency Results 2023.गालैंड की नार्दर्न अंगमी-2 विधानसभा एनडीपीपी के नेफ्यू रियो ने बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज की है। यहां से कांग्रेस पार्टी ने सेइविली साचू को मैदान में उतारा है। 2018 के विधानसभा चुनाव में भी नफ्यू रियो ने जीत दर्ज की थी।

Tyui Constituency Results 2023. नगालैंड की दूसरी वीवीआईपी सीट तूई है जहां से बीजेपी के यंथूंगो पट्टन ने बड़ी जीत दर्ज की है। नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023 में यहां से नगालैंड पीपुल्स फ्रंट के अमेंबा ने जनता दल यूनाइटेड के तेमजेन को 886 मतों से हराया था।

Peren Constituency Results 2023. नगालैंड की वीवीआईपी सीट पेरेन से एनडीपीपी ने टीआर जेलिंग ने बड़ी जीत दर्ज की है। 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से एनपीएफ के जेलियंग से एनडीपीपी के डांग को करीब 5 हजार मतों से हराया था।

Alongtaki Constituency Results 2023. नगालैंड की चौथी वीवीआईपी सीट एलोंगटाकी है जहां से बीजेपी के तेमजेन एलांग ने जीत दर्ज कर ली है। 2018 के विधानसभा चुनाव में एलोंगटाकी सीट से बीजेपी के तेमजेन ने एनपीएफ के बेंजोग्लिबा को सिर्फ 86 मतों से हरा दिया था।

यह भी पढ़ें

MP Budget 2023: एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी का ऐलान, छात्राओं को ई-स्कूटी भी, जानें बजट की खास बातें

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi