केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का दावा-नागालैंड में फिर बीजेपी गठबंधन आएगी सत्ता में, डबल इंजन की सरकार ही कर सकती विकास

भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर नागालैंड के अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे थे। चुनावी दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि नागालैंड में भाजपा और एनडीपीपी गठबंधन दुबारा सरकार बनाने जा रही है।

Nagaland Assembly election 2023: नागालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। संगठन के दिग्गज नेता राज्य में पार्टी के लिए माइक्रो मैनेजमेंट में जुट गए हैं। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को दावा किया कि नागालैंड में गठबंधन की सरकार वापस सत्ता में लौटेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य की जनता को डबल इंजन सरकार का लाभ सीधे मिल रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में समाज के वंचित और शोषित समाज को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा जा रहा है।

9 साल में समाज की मुख्य धारा में आया वंचित वर्ग

Latest Videos

भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर नागालैंड के अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे थे। चुनावी दौरे के दौरान उन्होंने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नागालैंड में भाजपा और एनडीपीपी गठबंधन दुबारा सरकार बनाने जा रही है। चुनाव बाद के नतीजे बीजेपी गठबंधन के पक्ष में आएगें। उन्होंने कहा कि देश के लोग पूर्व में 65 साल तक विकास से वंचित रहे लेकिन बीते नौ साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर नागरिक के लिए विकास के अवसर और समृद्धि लाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ पूर्वोत्तर प्रांतों, खासतौर से नागालैंड का समग्र विकास हुआ है और क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।

कोरीदांग के प्रत्याशी के पक्ष में किया वोट की अपील

आईटी राज्यमंत्री ने सोमवार को कोरीदांग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इमकोंग एल इमचेन के नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर उनको समर्थन देने पहुंचे थे। उन्होंने लोगों से बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील के साथ फिर सरकार बनाने में मदद की अपील की है।

उन्होंने कहा कि नागालैंड में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन की सरकार शांति, विकास और आर्थिक समृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप प्रदेश के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करेगी। आईटी राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास के बीज मंत्र के साथ काम कर रही है और नागालैंड को डबल इंजन की सरकार की ही दरकार है।

दीमापुर में हुआ जोरदार स्वागत

इससे पहले राजीव चंद्रशेखर और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का दीमापुर पहुंचने पर सोमवार की सुबह जोरदार स्वागत किया गया। नागालैंड के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं को फूल-मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री नलिन एस. कोहली और राष्ट्रीय स्तर के अन्य नेता भी मौजूद थे।

27 फरवरी को वोटिंग...

नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान होंगे। भारतीय जनता पार्टी और नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी यानी एनडीपीपी क्रमशः 20 और 40 सीटों के बंटवारे की व्यवस्था के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें:

आरएसएस चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान: पुजारियों ने समाज में मतभेद पैदा कर जातियां बनाई, भगवान ने जाति नहीं बनाई

72 साल बाद भी एक तिहाई वोटर्स की पहुंच से दूर हैं पोलिंग बूथ: क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में पहुंच पाएंगे ये ‘लापता वोटर्स’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts