पूर्वोत्तर के नागालैंड में भी बीजेपी की बल्ले-बल्ले: एक्जिट पोल कह रहे अपने दम पर भगवा दल बनाने जा रही सरकार

नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी मिलकर चला रही थी। उनके साथ पूर्व सत्ताधारी पार्टी नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) का भी गठबंधन था।

Exit Polls: नागालैंड (Nagaland Assembly Elections) में विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। मतदान खत्म होते ही तीनों राज्यों से एक्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं। एक्जिट पोल के नतीजों में नागालैंड में भी भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर सरकार बनाती दिख रही है।

नागालैंड में बीजेपी को पूर्ण बहुमत

Latest Videos

नागालैंड को लेकर आए एक्जिट सर्वे के अनुसार बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

जी न्यूज मैट्रिज एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के 35 से 43 सीटें मिलने के आसार हैं। जबकि एनपीएफ को 2-5 सीटें मिल सकती हैं। यहां कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य को 6 से 12 सीटें मिलने की संभावना है।

न्यूज 18- सी वोटर एक्जिट पोल सर्वे के अनुसार बीजेपी के 35 से 43 सीटें मिलने के आसार हैं। जबकि एनपीएफ को 2-5 सीटें मिल सकती हैं। यहां कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य को 0 से 1 सीटें मिलने की संभावना है।

एक्सिस माय इंडिया-इंडिया टुडे सर्वे के अनुसार बीजेपी के 38 से 48 सीटें मिलने के आसार हैं। जबकि एनपीएफ को 3-8 सीटें मिल सकती हैं। यहां कांग्रेस को 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य को 5 से 15 सीटें मिलने की संभावना है।

जन की बात एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के 35 से 45 सीटें मिलने के आसार हैं। जबकि एनपीएफ को 10-6 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 15 से 9 सीटें मिलने की संभावना है।

अब जानिए नागालैंड विधानसभा चुनाव का गणित

नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी मिलकर चला रही थी। उनके साथ पूर्व सत्ताधारी पार्टी नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) का भी गठबंधन था। राज्य की 60 सीटों में से 59 पर वोटिंग हुई है। अकुलुतो निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार काजेतो किनिमी निर्विरोध जीत गए हैं। भाजपा ने यहां 20 प्रत्याशी खड़े किए हैं। एनपीएफ ने 22, जबकि कांग्रेस ने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। एनडीपी ने सबसे अधिक 40 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।

नागालैंड विधानसभा 2018 में किस पार्टी को कितनी सीटें...

एनपीएफ 27

एनडीपीपी 17

बीजेपी 12

एनपीईपी 2

जेडीयू 1

अन्य 1

यह भी पढ़ें:

Tripura Exit Polls: त्रिपुरा में एक बार फिर BJP सरकार, डॉ.मानिक साहा की ताजपोशी के फैसले पर लोगों ने भी लगाई मुहर

मेघालय में एनपीपी बहुमत के करीब लेकिन सरकार बनाने के लिए करना पड़ेगा गठबंधन

Exit-Poll: त्रिपुरा-नागालैंड में बीजेपी की डबल इंजन सरकार, जानें एग्जिट पोल में क्या है मेघालय का गणित

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो