सार
एनपीपी को सरकार बनाने के लिए बहुमत के आंकड़ों को जुटाने के लिए गठबंधन की जरूरत पड़ सकती है।
Meghalaya Exit Polls 2023: मेघालय (Meghalaya Assembly Elections) में विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। मतदान खत्म होते ही तीनों राज्यों से एक्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं। एक्जिट पोल के नतीजों में मेघालय में एनपीपी एक बार फिर सरकार में आने जा रही है। हालांकि, एनपीपी को सरकार बनाने के लिए बहुमत के आंकड़ों को जुटाने के लिए गठबंधन की जरूरत पड़ सकती है।
मेघालय में किसकी क्या होगी स्थिति
एक्जिट पोल के नतीजों के अनुसार मेघालय में एनपीपी बहुमत के पास दिख रही है। यहां एनपीपी बहुमत के आंकड़े से थोड़ा दूर है लेकिन राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।
जी न्यूज-मैट्रिज सर्वे के अनुसार एनपीपी को 2-21 सीटें मिलेंगी जबकि बीजेपी को 6-11 सीट। वहीं, कांग्रेस को 3-6 सीटें तो टीएमसी को 8-13 सीटें मिलने जा रही है। जबकि अन्य 10-19 सीटों को जीतकर महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।
न्यूज 18- सी वोटर एक्जिट पोल सर्व के अनुसार एनपीपी को 21-16 सीटें मिलेंगी जबकि बीजेपी को 6-11 सीट। वहीं, कांग्रेस को 3-6 सीटें तो टीएमसी को 8-13 सीटें मिलने जा रही है।
एक्सिस माय इंडिया-इंडिया टुडे एक्जिट पोल के अनुसार एनपीपी को 8-24 सीटें मिलेंगी जबकि बीजेपी को 4-8 सीट। वहीं, कांग्रेस को 6-12 सीटें तो टीएमसी को 0 सीटें मिलने जा रही है। जबकि अन्य 4-8 सीटों से संतोष करना पड़ेगा।
जन की बात सर्वे के अनुसार एनपीपी को 11-16 सीटें मिलेंगी जबकि बीजेपी को 3-7 सीट। वहीं, कांग्रेस को 11-6 सीटें तो टीएमसी को 14-9 सीटें मिलने जा रही है। जबकि अन्य 12-18 सीटों के मिलने का अनुमान है।
साढ़े तीन हजार बूथ्स पर वोटिंग
मेघालय में 3,419 पोलिंग बूथ हैं, जबकि नागालैंड में 2351 पोलिंग बूथ हैं। मेघालय में 21 लाख से वोटर्स के जिम्मे 369 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने की जिम्मेदारी थी। नागालैंड में 13 लाख से अधिक वोटर हैं और यहां 552 प्रत्याशी। मेघालय में सभी पार्टियां अपने बूते इलेक्शन लड़ रही हैं। 2018 में बीजेपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के बीच गठबंधन था लेकिन इस बार नहीं।
कांग्रेस और बीजेपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि एनपीपी ने 56 सीटों पर, टीएमसी ने 57 सीटों पर और यूडीपी ने 46 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। खासी जयंतिया हिल्स क्षेत्र में 18 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही द वॉयस ऑफ द पीपल्स पार्टी ने अपनी रैलियों में बड़ी भीड़ को आकर्षित किया।
मेघालय विधानसभा 2018
कांग्रेस 21
एनपीपी 19
यूडीपी 6
पीडीएफ 4
निर्दलीय 3
अन्य 6
यह भी पढ़ें: