नारायण राणे का पलटवार: ममता को PM बनाना कोंकण और कश्मीर की दूरी जैसा, शिवसेना को डुबा रहे संजय राउत

जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान रत्नागिरी पहुंचे मंत्री ने कहा- मेरे घर के सामने आए शिवसैनिकों का पुलिस ने स्वागत किया। पिछले दो सालों में शिवसेना ने कोंकण क्षेत्र को क्या दिया है? 

मुबंई. केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने एक बार फिर से शिवसेना पर हमला बोला है। शिवसेना पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वे (शिवसेना) सत्ता में हैं, इसलिए उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र COVID में नंबर 1 है। COVID-19 के दौरान, उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। सुशांत सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई। दिशा सालियान का रेप हुआ और फिर हत्या कर दी गई। महाराष्ट्र में फिर भी अपराधी खुलेआम घूमते हैं।

 

Latest Videos

ममता बनर्जी की पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट होने की खबरों के बीच मंत्री नारायण राणे ने कहा कि जिस तरह से कोंकण और कश्मीर के बीच अंतर  के समान ही ममता बनर्जी को प्रधान मंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि संजय राउत बिना मतलब के बोलते हैं। विनायक और संजय राउत शिवसेना के पतन की ओर ले जाएंगे।

इसे भी पढे़ं- नारायण राणे अरेस्ट केसः जानिए नासिक पुलिस कमिश्नर ने क्यों बताया इसे नेशनल लेवल गेम 

जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान रत्नागिरी पहुंचे मंत्री ने कहा- मेरे घर के सामने आए शिवसैनिकों का पुलिस ने स्वागत किया। पिछले दो सालों में शिवसेना ने कोंकण क्षेत्र को क्या दिया है? उन्होंने सोचा कि अगर वे मेरे खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो मुझे डर लगेगा। लेकिन हमारी यात्रा सफल रही।

सीएम के खिलाफ दिया था बयान
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) को थप्पड़ मारने की बात कही थी। उनके इस बयान से महाराष्ट्र की सियासत गर्म हो गई थी। इस मामले में केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। हालंकि उसके बाद देर रात उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। इस प्रकरण के बाद राज्य में भाजपा और शिवसेना के बीच एक बार फिर से दूरियां बढ़ गई हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

काहिरा प्लान... आखिर क्या करने रहे हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?
Amit Shah ने आंबेडकर पर दिया बयान और मच गया बवाल #Shorts
LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
आंबेडकर पर Amit Shah के खुलाफ जुटा विपक्ष, PM Modi ने जारी कर दी कांग्रेस के गुनाहों की लिस्ट
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला