Corona virus के खिलाफ लड़ाई में भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 61 करोड़ के पार

भारत में Covid 19 vaccination का कुल आंकड़ा 61 करोड़ के पड़ाव को पार कर गया। वहीं, रिकवरी रेट 97.60% हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2021 9:52 AM IST

नई दिल्ली. Corona virus के खिलाफ लड़ाई में भारत अब मजबूत स्थिति में आता जा रहा है। शुक्रवार सुबह 7 बजे तक मिले आंकड़े के अनुसार, वैक्सीनेशन बीते 24 घंटे में 79,48,439 टीके लगाने के साथ 61.22 करोड़ (61,22,08,542) के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह लक्ष्य 66,60,983 सत्रों के माध्यम से प्राप्त किया गया है। पिछले 24 घंटों में 32,988 कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,18,21,428 हो गई है। 

यह भी पढ़ें-जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी: जलियांवाला बाग अब नए रंग-रूप में दिखेगा, PM कल करेंगे उद्घाटन

देश में रिकवरी रेट और एक्टिव केस
देश में स्वस्थ होने की दर 97.60 प्रतिशत पर पहुंची गई है। केंद्र और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर एवं सहयोगपूर्ण प्रयासों के परिणामस्वरुप पिछले 59 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 44,658 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय मामले 3,44,899 हैं। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों के 1.06 प्रतिशत हैं।  

जांच का दायरा बढ़ाया गया
देश भर में कोविड जांच क्षमता लगातार उल्लेखनीय रूप से बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 18,24,931 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर भारत में अब तक 51.49 करोड़ से अधिक (51,49,54,309) जांच की जा चुकी हैं। एक तरफ जहां, कोविड जांच क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.10 प्रतिशत से नीचे, पिछले 63 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल 2.45 प्रतिशत है। पिछले 32  दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे और लगातार 81 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।  

यह भी पढ़ें-Virtual Poster Exhibition: 'फिल्मों ने समाज की छवि को आईने के रूप में दिखाकर सुधारने का काम किया है'

केरल और महाराष्ट्र को नसीहत
केंद्रीय गृह सचिव ने गुरुवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से एक बैठक की अध्‍यक्षता कर कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए केरल और महाराष्‍ट्र की सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की। केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि संक्रमण में वृद्धि पर काबू पाने के लिए और ज्‍यादा प्रयास किए जाने की जरूरत है। इसके लिए उच्‍च संक्रमण वाले भौगोलिक क्षेत्रों में कॉटेंक्‍ट ट्रेसिंग, टीकाकरण अभियानों और कोविड की दृष्टि से उपयुक्‍त व्‍यवहार जैसे उपायों के जरिए उपयुक्‍त हस्‍तक्षेप किए जाने की आवश्‍यकता होगी। उन्‍होंने यह भी सुझाव दिया कि राज्‍य सरकारों को अधिक पॉजिटिव मामलों वाले क्षेत्रों में रात का कर्फ्यू लगाने की संभावनाएं तलाशनी चाहिए। राज्‍य सरकारों को सलाह दी गई कि वे अपने यहां चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान जारी रखें तथा यदि उन्‍हें और ज्‍यादा टीकों की आवश्‍यकता है, तो जहां तक संभव होगा, उन्‍हें और ज्‍यादा टीके उपलब्‍ध कराए जाएंगे। हालांकि प्राप्‍त हो चुकी टीकों की खुराकों का उपयोग करने की दिशा में प्रयास किए जाने चाहिए। 

यह भी पढ़ें-अगर आप ड्रोन उड़ाते हैं, तो ये नए नियम अवश्य पढ़ लें, Gov ने जारी किया नोटिफिकेशन, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

Share this article
click me!