
PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 75 साल के हो गए हैं। 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में पैदा हुए मोदी 2014 से लगातार तीसरी बार देश की बागडोर संभाल रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फैसले लिए, जिन्होंने भारत की पॉलिटिक्स को बदल दिया। जानते हैं, उनके ऐसे ही 11 सबसे बड़े डिसीजन।
अनुच्छेद 370 को हटाने से जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया और ये पूरी तरह से भारतीय संघ में शामिल हो गया, जिससे भारत का राजनीतिक परिदृश्य बदल गया। मोदी सरकार के इस फैसले ने जम्मू-कश्मीर के अलग संविधान और झंडे को समाप्त कर दिया। इसने भारत के फेडरल बैलेंस को नया रूप देने के साथ ही पीएम मोदी को 70 साल पुराने मुद्दे को सुलझाने वाले नेता के रूप में स्थापित किया।
ये भी देखें : PM मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर, लिस्ट में कहां हैं US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप?
यह अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के सताए गए धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने वाला पहला भारतीय कानून है। यह अधिनियम मौजूदा नागरिकता को रद्द नहीं करता है। सीएए ने भारतीय राजनीति में धार्मिक पहचान को मजबूत किया है।
2019 में राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर का रास्ता साफ हुआ। पीएम मोदी ने 2020 में व्यक्तिगत रूप से इसकी आधारशिला रखी और 2024 में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।
कोरोना महामारी के दौरान पीएम मोदी द्वारा उठाए गए लॉकडाउन (मार्च 2020) के फैसले को कोविड के चंगुल से बचाने के लिए एक ऐतिहासिक और समय पर लिया गया फैसला माना गया। कोविड के समय बड़े पैमाने पर किए गए वैक्सीनेशन और बीमारी से लड़ने में दुनिया का साथ देने की वजह से पीएम मोदी की छवि एक 'ग्लोबल लीडर' के रूप में बनी।
डीबीटी ने आधार लिंक्ड मैकेनिज्म के चलते सब्सिडी, पेंशन और लाभों को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचाकर सरकारी योजनाओं के वितरण में क्रांति ला दी। इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में काफी मदद मिली।
जन धन-आधार-मोबाइल (JAM) त्रिमूर्ति प्रधानमंत्री मोदी के कल्याण तंत्र की आधारशिला बनकर उभरी है। इसने निचले तबके में बैंकिंग सेवाओं से वंचित लाखों भारतीयों की जीवनशैली को बदलते हुए उन्हें मुख्यधारा में लाने का काम किया है।
मोदी सरकार ने ई-गवर्नेंस को बढ़ाकर, पेपरवर्क को कम किया और देश में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देते हुए भारतीय राजनीति को बदल दिया है। इससे ऑनलाइन UPI भुगतान, ई-स्वास्थ्य सेवाओं और एजुकेशन प्लेटफॉर्म्स के साथ रोजमर्रा की सुविधाओं में क्रांति ला दी है। साथ ही शहरी-ग्रामीण विभाजन को काफी हद तक पाटने का काम किया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। इसके साथ ही सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सैन्य और तकनीकी ताकत को दिखाते हुए राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की लहर जगाई। भारत ने सीमा पार आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए दुनिया को सख्त संदेश दिया।
जीएसटी रिफॉर्म्स मोदी सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में शामिल है। इससे कई तरह के स्टेट लेवल टैक्स के बदले सिंगल नेशनल टैक्स रिजीम व्यवस्था लागू हुई। इसने पीएम मोदी को कड़े फैसले लेने और लंबे समय से लंबित सुधारों को लागू करने वाले प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया, जिससे छोटे-छोटे उद्योगों को मजबूती मिली। उन्होंने 5G इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण कंपनी, हुआवेई पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया और उसकी जगह लोकल टेक्नोलॉजी कंपनियों को बढ़ावा दिया। इस एक फैसले ने तकनीक और राष्ट्रीय सुरक्षा को एक साथ जोड़कर भविष्य के लिए एक मिसाल कायम की।
आंतरिक सुरक्षा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आतंकवाद और सीमा पार हमलों से निपटने के लिए मोदी के कड़े रुख ने 'राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि' के संकल्प के साथ उनकी छवि को एक मजबूत नेता के रूप में दुनिया के सामने रखा है।
ये भी पढ़ें : PM मोदी: 11 साल, 78 देश, 92 विदेश यात्राएं...1 जगह तो ऐसी जहां 10 बार जा चुके प्रधानमंत्री
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.