PM Modi Interview: पीपल्स पद्म बनना चाहिए...पद्म श्री को लेकर मोदी ने बताई अपनी सोच

Published : Apr 26, 2024, 11:27 AM ISTUpdated : Apr 26, 2024, 11:32 AM IST
PM Modi on Padma Awards

सार

PM मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पद्म अवॉर्ड्स को लेकर भी अपने विचार साझा किए।

लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।

पहले सिर्फ दिल्ली तक सीमित हो गए थे पद्म अवॉर्ड
PM मोदी ने VIP कल्चर को खत्म करने की बात पर कहा- पद्मश्री अवॉर्ड के लिए मैं ऐसे-ऐसे लोगों को खोजता हूं मैं। पीपल्स पद्म बनना चाहिए। वरना पहले ज्यादातर पद्म अवॉर्ड दिल्ली में नेताओं के परिचितों को ही मिलते थे। सब बदल दिया हमने। तो इस तरह वीआईपी कल्चर को खत्म करने की दिशा में ये एक बहुत बड़ा रिफॉर्म है। इसमें कोई राजनीति नहीं है, इतना बड़ा देश है हमारा। जैसे आप मन की बात सुनते होंगे, मैं उन छोटे-छोटे लोगों की जिंदगी को एम्प्लीफाई करता हूं, दुनिया के सामने बताता हूं। मेरा देश, उसकी ताकत।

PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आंध्र प्रदेश बस हादसा: अल्लूरी जिले में भयानक दुर्घटना, 15 तीर्थयात्रियों की मौत
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस