PM Modi Interview: साउथ में बीजेपी के खिलाफ फैले भ्रम का PM ने बताया सच

Published : Apr 21, 2024, 01:15 PM ISTUpdated : Apr 25, 2024, 12:36 PM IST
PM Modi Exclusive Interview

सार

पीएम मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह भाजपा को लेकर भ्रम फैलाया गया कि वो अपर कास्ट और अर्बन लोगों की पार्टी है, जबकि हकीकत इससे अलग है।

लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को लेकर नैरेटिव बनाया गया कि वो अगड़ों की पार्टी है, जबकि सच्चाई कुछ और है।

PM ने बताया भाजपा के खिलाफ बने नैरेटिव का सच

बहुत समय से हमारे देश में एक नैरेटिव बना दिया गया कि भाजपा यानी अपर कास्ट की पार्टी। रियलिटी ये है कि भाजपा में सबसे ज्यादा SC, ST और OBC हैं। मेरी मिनिस्ट्री में सबसे ज्यादा ओबीसी हैं। फिर बना दिया कि BJP भारत अर्बन पार्टी है। आज हमारी पार्टी का पूरा कैरेक्टर ऐसा है कि जिसमें ग्रामीण लोग सबसे ज्यादा हैं।

आज दुनिया में डिजिटल मूवमेंट का नेतृत्व BJP कर रही

PM मोदी ने कहा कि भाजपा का एक कैरेक्टर ये बना दिया गया कि ये तो बहुत पुरातनपंथी पार्टी है, नया सोच ही नहीं सकती, जबकि आज पूरी दुनिया में डिजिटल मूवमेंट का नेतृत्व कोई करता है तो बीजेपी रूल सरकार कर रही है। इस तरह से जो भ्रम फैलाए गए हैं, वो पूरी तरह से गलत हैं।

PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल