मोदी ने लाल किले से अपना दूसरा सबसे लंबा भाषण दिया, इन दस अहम बातों का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। मोदी ने 6वीं बार प्रधानमंत्री रहते ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने 1 घंटे और 33 मिनट यानी 93 मिनट का भाषण दिया। उन्होंने अपने भाषण में कई मुद्दो का जिक्र किया। जिसमें बाढ़, अनुच्छेद 370, तीन तलाक, जल शक्ति मंत्रालय, मेडिकल बिल, एक देश-एक चुनाव, किसान-गरीब, जल जीवन मिशन, जनसंख्या विस्फोट मुद्दों का जिक्र किया।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2019 4:34 AM IST / Updated: Aug 15 2019, 11:07 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। मोदी ने 6वीं बार प्रधानमंत्री रहते ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने 1 घंटे और 33 मिनट यानी 93 मिनट का भाषण दिया। उन्होंने अपने भाषण में कई मुद्दो का जिक्र किया। जिसमें बाढ़, अनुच्छेद 370, तीन तलाक, जल शक्ति मंत्रालय, मेडिकल बिल, एक देश-एक चुनाव, किसान-गरीब, जल जीवन मिशन, जनसंख्या विस्फोट मुद्दों का जिक्र किया।  पीएम मोदी का अबतक का यह दूसरा सबसे लंबा भाषण है। इससे पहले साल 2016 में उन्होंने 96 मिनट के भाषण से देश को संबोधित किया था। 

मोदी लाल किले से सबसे लंबा भाषण देने वाले प्रधानमंत्री

Latest Videos

सालवक्त
201465 मिनट
201586 मिनट
201696 मिनट
201756 मिनट
201882 मिनट
201993 मिनट


मोदी ने तोड़ा था जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड           
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले से 1947 में 72 मिनट का भाषण दिया था, जो 2015 तक का सबसे लंबा भाषण था। मोदी ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा। मनमोहन सिंह ने लाल किले से 10 बार देश को संबोधित किया। उनका भाषण दो बार ही 50 मिनट का रहा। बाकी आठ बार भाषण का समय 32 से 45 मिनट के बीच ही रहा। वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के पहले प्रधानमंत्री रहे, जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस 30 से 35 मिनट भाषण दिया।

भाषण की दस खास बातें

जल सरंक्षण, जल संचयन मिशन

पीएम ने इस दौरान जल जीवन मिशन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ''सभी राज्य और केंद्र मिलकर काम करेंगे। 3.5 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च करेंगे। जल सरंक्षण, जल संचयन हो। समुद्र के पानी, जल का ट्रीटमेंट। वर्षा का संचयन। पाठ्यक्रम में जल संग्रहण, पानी के श्रोतों को पुना जीवित करेंगे। 70 साल में जो काम हुआ, उसका चार गुना चार साल में करेंगे। उन्होंने कहा कि ना हमें थकना है, ना थमना है, ना रुकना है, ना आगे बढ़ने से रुकना है।''

मन में सही करने का इरादा नहीं था



मोदी ने कहा, ''अब भी कुछ लोग अनुच्छेद 370 खत्म करने का विरोध कर रहे हैं। अगर अनुच्छेद 370 और 35-ए इतना जरूरी था, तो भारी बहुमत होने के बाद उसे स्थायी क्यों नहीं किया गया? क्योंकि आप भी जानते थे कि जो हुआ सही नहीं था। आपके मन में सही करने का इरादा नहीं था। मेरे लिए देश का भविष्य ही सबकुछ है।''

चीफ ऑफ डिफेंस के पद का गठन करेंगे



प्रधानमंत्री ने सैन्य सुरक्षा से जुड़े एक फैसले की घोषणा अपने भाषण में की। उन्होंने कहा-  भारत को इसमें नहीं रुकना चाहिए। हमारी सेनाओं को एक साथ आगे बढ़ना होगा। जल थल नभ में एक आगे चले, दूसरा दो कदम पीछे हो ऐसा नहीं चल सकता। सबको साथ चलना होगा। आज मैं एक महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा करना चाहता हूं। चीफ ऑफ डिफेंस के पद का गठन करेंगे। इससे तीनों सेनाओं को प्रभावी नेतृत्व मिलेगा। इससे तीनों सेनाओं के लिए जो हमारा रिफॉर्म्स का सपना हो वो पूरा होगा।' 

बेतहाशा जनसंख्या विस्फोट हो रहा



मोदी ने कहा कि हमें चुनौतियों को सामने से स्वीकार करना होगा। इससे देश की भावी पीढ़ी का नुकसान होता है। हमारे यहां बेतहाशा जो जनसंख्या विस्फोट हो रहा है, यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अनेक संकट पैदा करता है। 

तीन तलाक का फैसला राजनीतिक नहीं



मोदी ने कहा, ''2019 के बाद का वक्त देश की आकांक्षाओं को पूरा करने का है। समस्याओं को सिर्फ हाथ लगाकर छोड़ना नहीं है। मुस्लिम महिलाओं पर तीन तलाक की तलवार लटकती थी। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक का डर जीने नहीं देता था। ऐसे फैसले राजनीतिक नहीं होते हैं।

प्लास्टिंग थैली का उपयोग न करें



पीएम मोदी ने अपने भाषण में प्लास्टिक का जिक्र करते दुकानदारों से अपील की कहा- ' दुकानदार दुकान के बाहर लिख दें। हमसे प्लास्टिक की थैली की मांग न करें, कपड़े का थैला लेकर आएं। वर्ना वे खुद ही कपड़े का थैला बेचना शुरू कर दें।'

वन नेशन-वन इलेक्शन



पीएम मोदी ने कहा-  पूरा देश कह सकता है- एक नेशन-एक कॉन्स्टीट्यूशन। जीएसटी के माध्यम से वन नेशन वन टैक्स के सपने को पूरा किया। पिछले दिनों वन नेशन-वन ग्रिड को सफलतापूर्वक किया। वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड की व्यवस्था की। आज देश में व्यापक रूप से चर्चा वन नेशन वन इलेक्शन की है।

किसानों और व्यापारियों की मदद 



पीएम मोदी ने अपने भाषण में किसानों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- किसान भाइयों-बहनों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत 90 हजार करोड़ रुपया किसानों के खाते में ट्रांसफर करने का काम आगे बढ़ा है। हमारे किसान और छोटे व्यापारी भाई बहन कभी कल्पना नहीं कर सकते थे कि  उनके जीवन में पेंशन की व्यवस्था हो सकती है। हमने पेंशन योजना को लागू किया है। 

गैरजरूरी कानून का किया खात्मा

पीएम मोदी ने कहा- हमने गैर जरूरी कई कानूनों को खत्म किया। मैंने पिछले 5 सालों में एक प्रकार से प्रतिदिन 1 गैरजरूरी कानून को खत्म किया था। देश के लोगों के शायद यह बात पहुंची नहीं होगी।1450 कानून खत्म किया जा चुका है। अभी 10 सप्ताह में 60 ऐसे कानूनों को खत्म किया है। हम ईज ऑफ लिविंग को आसान बनाना चाहते हैं। 
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos