वायुसेना के लिए लड़ाकू विमानों के साथ ही सहायक ट्रांसपोर्ट विमान भी काफी अहम होते हैं। इसमें अवाक्स, टैंकर और ट्रांसपोर्ट विमान आते हैं। अवाक्स सिस्टम वाले विमान से दुश्मन के लड़ाकू विमानों का पता लगाया जाता है। टैंकर विमान का काम हवा में उड़ते हुए लड़ाकू विमानों में इंधन भरना होता है। वहीं, ट्रांसपोर्ट विमान का काम सैनिकों और साजो सामान को ढ़ोना है। इस सभी कामों के लिए भारत सरकार ने सितंबर 2021 में एयरबस से 56 विमान खरीदने का सौदा किया था। 16 विमान तैयार हालत में मिलेंगे। वहीं, 40 को भारत में बनाया जाएगा।