PM मोदी की 10 सबसे बेस्ट योजनाएं, जिनसे आए आम आदमी के अच्छे दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 72 साल के हो गए हैं। 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के महेसाणा जिले के वडनगर में पैदा हुए नरेंद्र दामोदरदास मोदी आज के दौर में वर्ल्ड लीडर हैं। 2014 में पहली बार पीएम बने मोदी ने तब से लेकर अब तक देश की आम जनता को कई योजनाओं की सौगात दी है। आइए जानते हैं उन 10 योजनाओं के बारे में। 

Modi Government Schemes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 72 साल के हो गए हैं। 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के महेसाणा जिले के वडनगर में पैदा हुए नरेंद्र दामोदरदास मोदी आज के दौर में वर्ल्ड लीडर हैं। 2014 में पहली बार पीएम बने मोदी ने 2019 में भी प्रचंड जीत हासिल की और दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। अब तक के 8 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने देश में नोटबंदी, तीन तलाक, धारा 370 और राम मंदिर  जैसे कई बड़े फैसले लिए हैं। इसके अलावा भी मोदी ने देश को कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी है। आइए जानते हैं उनकी ऐसी ही 10 प्रमुख योजनाओं के बारे में।   

1- आयुष्मान भारत योजना : 
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) 2018 में शुरू हुई थी। इस योजना का उद्देश्य देश के गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 10 करोड़ से भी ज्यादा परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार देश के गरीब लोगों को सालाना 5 लाख रुपए का बीमा कवर देती है। आयुष्मान भारत योजना की मदद से उन लोगों को फायदा मिलता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण स्वास्थ्य समस्याओं पर आने वाले खर्च को नहीं उठा पाते हैं। 

Latest Videos

2- पीएम किसान सम्मान निधि योजना : 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) को शुरू किया। इस योजना का लाभ उन किसानों को हुआ है, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम की जमीन है। इस योजना के तहत सरकार किसान परिवारों को हर साल 6 हजार रुपए दे रही है, जो हर चार महीने में 2-2 हजार रुपए की किस्त के रुप में दिए जाते हैं। ये पैसा सीधे किसान के खातों में पहुंचता है। 

3- उज्जवला योजना : 
उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत बड़ी संख्या में गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन बांटे गए। जिन घरों में पहले चूल्हे पर खाना बन रहा था, अब उन घरों तक इस योजना के जरिए सिलेंडर पहुंच चुका है। साल 2016 से लागू हुई इस योजना का अब तक कई लोगों को फायदा मिल चुका है। इस योजना का मकसद ग्रामीण महिलाओं को धुएं से आजादी दिलाना है। इस योजना के तहत अब तक करोड़ों गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं।

4- प्रधानमंत्री जन-धन योजना : 
प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PM Jan Dhan Yojna) 2014 में शुरू हुई थी। इसके तहत देश के हर एक परिवार को बैंकिंग सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। इस योजना में परिवार के दो सदस्य जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं। जन धन खाते में पैसे जमा करने या निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगता है। प्रधानमंत्री जनधन योजना में खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और एक पासपोर्ट साइज के फोटो की जरूरत होती है। इसमें 10 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का बैंक अकाउंट खुलवाया जा सकता है। खाता खुलवाने वालों को रूपे डेबिट कार्ड भी मिलता है। वहीं एटीएम कार्ड पर 2 लाख का बीमा कवर भी मिलता है। इसके साथ ही 30 हजार रुपए का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है। प्रधानमंत्री जनधन योजना में अगस्त, 2022 तक 46.25 करोड़ लाभार्थियों के खाते खुल चुके हैं। 

5- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना :
कोरोना महामारी के चलते 2020 में लॉकडाउन के दौरान लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के मकसद से मोदी सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) लेकर आई थी। इस योजना में 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति, प्रति महीने मुफ्त दिया जाता है। इस योजना से देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ मिला। इस योजना को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत शुरू किया गया था। 

6- प्रधानमंत्री आवास योजना : 
प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna) 2015 में शुरू की गई। इस योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों के लिए 2 करोड़ घरों का निर्माण करना है। इसके साथ ही सरकार की ओर से घर बनाने में भी आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के तहत होम लोन के ब्याज में सब्सिडी दी जाती है। इसके तहत हर परिवार को 2.60 लाख रुपए का फायदा मिलता है। इस योजना के तहत मिलने वाली राशि और सब्सिडी सीधे उम्मीदवार के बैंक खाते में आती है, जो कि आधार कार्ड से लिंक होता है।

7- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना : 
केंद्र सरकार की ओर से दो बीमा योजना शुरू की गईं। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojna) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojna) शामिल है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सिर्फ 12 रुपए सालाना प्रीमियम देकर आप 2 लाख रुपए तक का कवर पा सकते हैं। वहीं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में सालाना 436 रुपए चुकाकर आप 2 लाख का बीमा पा सकते हैं। 

8- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना : 
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Loan Yojna) को 7 साल पूरे हो चुके हैं। इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु या सूक्ष्म उद्यम से जुड़े लोगों को 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। ये लोन पर्सनल बिजनेस शुरू करने के लिए दिया जाता है। इसके अलावा बिजनेस बढ़ाने के लिए भी इस योजना के तहत लोन की सुविधा दी जाती है। इसमें शिशु, किशोर और तरुण कैटेगरी है, जिसमें लोन दिया जाता है। शिशु योजना के तहत 50 हजार रुपये तक, किशोर योजना में 5 लाख तक और तरुण योजना के तहत 5 से 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। 

9- सुकन्या समृद्धि योजना : 
देश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उनकी और तरक्की के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी, 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) शुरू की थी। पैसे के कारण जो परिवार अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते थे खास तौर पर लड़कियों को, उनकी चिंता दूर करने के लिए सरकार सुकन्या समृद्धि योजना लेकर आई। इसमें निवेश कर बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्चे के पैसे जोड़ सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से कम आयु की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर ही खुलता है। इस योजना के तहत पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना 21 साल में मैच्योर होती है। हालांकि, लड़की की उम्र 18 साल होने के बाद पढ़ाई के लिए इस खाते से राशि निकाली जा सकती है, लेकिन पूरी रकम 21 साल के बाद ही मिलती है। 

10- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना : 
यह असंगठित क्षेत्र के 40 साल तक की आयु वाले कामगारों के 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए की मासिक पेंशन देने की योजना है। इस योजना में 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाला कोई भी छोटी जोत वाला और सीमांत किसान जुड़ सकता है, जिसके पास 2 हेक्टेयर तक ही खेती की जमीन है। इन्हें योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 42 साल तक 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक मासिक अंशदान करना होगा, जो उनकी उम्र पर निर्भर है। 60 साल होने के बाद उन्हें 3000 रुपए मासिक पेंशन मिलने लगेगी। 

ये भी देखें : 

चायवाले से PM बनने तक: आसान नहीं रहा मोदी का सफर, जानें क्या रहा उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट

PM मोदी इन 10 सेलेब्स को करते हैं फॉलो, खिलाड़ी-एक्टर से लेकर बिजनेसमैन और नेता तक शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'