अपनी वैक्सीन से देशवासियों में आत्मविश्वास पैदा हुआ...पीएम ने कहा- देश को आधुनिक बनाने का महायज्ञ चल रहा

पीएम मोदी ने कहा, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए चल रहे महायज्ञ ने आज एक नई गति हासिल की है। बीते दिनों आधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से किसानों के खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गये हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2021 6:30 AM IST / Updated: Jan 07 2021, 01:07 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) के 306 किलोमाटर लंबे रेवाड़ी-मदार खंड का लोकार्पण लिया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ राजस्थान और हरियाणा के राज्यपाल और सीएम भी उपस्थित रहें। 

पीएम मोदी ने कहा, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए चल रहे महायज्ञ ने आज एक नई गति हासिल की है। बीते दिनों आधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से किसानों के खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गये हैं।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

1- वैक्सीन पर क्या बोले पीएम
पीएम मोदी ने कहा, "कुछ ही दिन पहले भारत ने कोरोना की दो मेड इन इंडिया वैक्सीन को मंजूरी दी है। भारत की अपनी वैक्सीन ने देशवासियों में आत्मविश्वास पैदा किया है। कौन मां भारती का लाल होगा जिसका माथा गर्व से ऊंचा नहीं होगा। आज हर भारतीय का आह्वान है कि न हम थकेंगे, न रुकेंगे। हम और तेजी से आगे बढ़ेंगे।

2- नए साल में देश का आगाज अच्छा
पीएम ने कहा, आज वेस्टर्न कॉरिडोर देश को समर्पित हुआ है। नए साल का आगाज इतना अच्छा है तो आने वाले समय में भी काम शानदार-जानदार होना तय है। महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि देश ने यह कोरोना के कालखंड में किया है।

3- ये विकास का कॉरिडोर
पीएम मोदी ने कहा, यह कॉरिडोर अगले दशक में भारत के लिए एक गेमचेंजर के रूप में देखा जा रहा है। पिछले 5-6 सालों में बहुत मेहनत करने के बाद यह फलने-फूलने लगा है। भारत को सभी मोर्चों पर विकास के लिए 3X गति की जरूरत है। पीएम ने कहा, आज का दिन NCR, हरियाणा और राजस्थान के किसानों, उद्यमियों, व्यापारियों के लिए नए अवसर लाया है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर चाहे ईस्टर्न हो या वेस्टर्न ये सिर्फ मालगाड़ियों के लिए आधुनिक रुट नहीं हैं। ये देश के तेज विकास के कॉरिडोर हैं। 

4- रेलवे में बदलाव का काम हो रहा
पीएम ने कहा, ''आज भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम 2 पटरियों पर एकसाथ चल रहा है। एक पटरी Individual व्यक्ति के विकास को आगे बढ़ा रही है और दूसरी पटरी पर देश के Growth engine को नई ऊर्जा मिल रही है। नए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण से न केवल भारतीय रेल नेटवर्क के कंजेशन में कमी आएगी बल्कि परिवहन लागत में कमी और मालढुलाई की क्षमता में भी वृद्धि होगी।''

- पहले रेलवे में बुकिंग से लेकर यात्रा समाप्ति तक शिकायतों का ही अंबार रहता था। साफ-सफाई, समय पर ट्रेन चले, सुविधा, सुरक्षा हर स्तर पर रेलवे में बदलाव करने की मांग होती रही। बदलाव के इन कामों को बीते वर्षों में गति दी गई है।

5- किसानों के लिए नए मौके आएंगे 
पीएम ने कहा, आज राजस्थान के न्यू किशनगंज के लिए डबल स्टैक मालगाड़ी रवाना की गई है। यानी डिब्बे के ऊपर डिब्बे वाली मालगाड़ी। ऐसा करके भारत कुछ चुने हुए देशों में शामिल हो गया है। मैं इससे जुड़े हुए सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। साथियों आज का दिन एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान के किसानों, उद्यमियों, व्यापारियों लिए नए अवसर, नई उम्मीदें लेकर आया है।

वेस्टर्न डीएफसी के नए रेवाड़ी-मदार खंड की विशेषताएं

- यह गुजरात में स्थित कांडला, पिपावाव, मंधरा और दाहेज के पश्चिमी बंदरगाहों के साथ निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करेगा। 
डबल लाइन इलेक्ट्रिक ट्रैक पर उच्च गति से ज्यादा ढुलाई होगी। 
भारत में पहली बार 25 टन का एक्सल लोड के साथ हेवी हॉल  ट्रेन संचालन की परिकल्पना की गई है। 
- इस सेक्शन पर डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन के परिचालन से बंदरगाह पर समयबद्द डिलीवरी सुनिश्चित और बंदरगाहों से कार्गो की तेजी से निकासी हो सकेगी। 

 

 

Share this article
click me!