महात्मा गांधी पुण्यतिथि: पीएम ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बापू के विचार करोड़ों लोगों को प्रेरित करते रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी नमन किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2021 5:40 AM IST / Updated: Jan 30 2021, 11:41 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी नमन किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा, हमें उनके आदर्शों, अहिंसा, सादगी का पालन करना चाहिए। हम उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।

उत्तर प्रदेशः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लखनऊ में उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

 

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि उनके दिखाए गए रास्ते को हम अनुसरण करें। आज हमें उन लोगों को भी याद करना चाहिए जिनकी वजह से हमें लोकतांत्रिक राष्ट्र मिला।

तमिलनाडु: राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री एडप्पादी के.पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Share this article
click me!