Lockdown 4.0 लगेगा या नहीं...पीएम मोदी ने साफ कर दिया, उन्होंने बताया कि 17 मई के बाद कैसा होगा देश

पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में साफ कर दिया कि लॉकडाउन 4 भी लगेगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार लॉकडाउन 4 नए रंग में होगा। नए नियम होंगे, जिसकी जानकारी 18 मई से पहले देश के लोगों को दे दी जाएगी। 

नई दिल्ली. पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में साफ कर दिया कि लॉकडाउन 4.0 भी लगेगा। मोदी ने कहा कि इस बार लॉकडाउन 4.0 नए रंग में होगा। नए नियम होंगे, जिसकी जानकारी 18 मई से पहले देश के लोगों को दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक कोरोना रहेगा, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हमारी जिंदगी कोरोना के इर्द-गिर्द ही रहेगी। हम मास्क पहनेंगे, दो गज की दूरी का पालन करेंगे लेकिन अपने लक्ष्य से दूर नहीं होंगे। 

राज्यों से मिले सुझाव के आधार पर होगा लॉकडाउन 4.0

Latest Videos

उन्होंने कहा, लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4, पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी आपको18 मई से पहले दी जाएगी।

17 मई के बाद कैसा होगा भारत?

पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि अभी लंबे वक्त तक कोरोना के साथ ही लोगों को जीना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी जिंदगी कोरोना के ईर्द-गिर्द ही रहेगी। हम मास्क पहनेंगे, दो गज की दूरी का पालन करेंगे लेकिन अपने लक्ष्य से दूर नहीं होगा।

पीएम मोदी ने पांचवीं बार देश को संबोधित किया

पीएम मोदी ने पहला संबोधन 19 मार्च को किया था और जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही थी। दूसरा संबोधन 24 मार्च को किया और 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया। तीसरा संबोधन 3 अप्रैल को वीडियो संदेश के जरिए किया। इसमें 5 अप्रैल की 9 रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करने की अपील की। चौथा संबोधन 14 अप्रैल को किया और कहा था कि जान है तो जहान है। 

मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ 6 घंटे हुई चर्चा

17 मई को लॉकडाउन 3.0 खत्म हो रहा है। ऐसे में आगे की रणनीति को लेकर पीएम मोदी ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की। दोपहर 3 बजे से शुरू हुई मीटिंग रात 10 बजे तक चली। करीब 6 हुई मीटिंग में मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्य की स्थिति के बारे में बताया और वह आगे क्या चाहते हैं इस बारे में भी पीएम मोदी को अवगत कराया।   

पीएम मोदी ने राज्यों से 15 मई तक ब्लू प्रिंट मांगा है

पीएम मोदी ने 15 मई तक सभी राज्यों से ब्लूप्रिंट मांगा है। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा, आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी। कोरोना से लड़ाई पर और अधिक जोर देंगे। गांवों को कोरोना से मुक्त रखना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने में भारत की सफलता को वैश्विक मान्यता मिली है। भारत सरकार इस संबंध में सभी राज्य सरकारों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करती है।

पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी कुछ और खबरें

कोरोनाकाल में पीएम मोदी को क्यों याद आया कच्छ का भूकंप, जब 2 मिनट तक कांपी थी धरती, देखें वीडियो

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कितने करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया?

17 मई के बाद देश कैसा होगा, पीएम मोदी ने खुद बताया, साथ दिया जीवन मंत्र

देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts