मोदी से मिलने पहुंचा उनका 'नन्हा दोस्त'

Published : Jul 23, 2019, 04:23 PM ISTUpdated : Jul 23, 2019, 09:11 PM IST
मोदी से मिलने पहुंचा उनका 'नन्हा दोस्त'

सार

मोदीजी ने बच्चे को दुलारते हुए कहा- बड़े होकर सांसद बनना और अपने दादा की तरह दिल्ली आना।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सरकारी आवास में रोजाना कई मेहमानों से मुलाकात करते हैं, लेकिन मंगलवार को उनसे मिलने संसद में एक खास मेहमान पहुंचा। इस नन्हें मेहमान की तस्वीर मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। फोटोज में प्रधानमंत्री इस नन्हें मेहमान के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए मोदी ने कैप्शन में लिखा- आज संसद में एक बेहद खास दोस्त उनसे मुलाकात करने के लिए आया। इस तस्वीर में मेज पर कुछ चॉकलेट भी रखी हुई दिख रही हैं। 

आखिर कौन है मोदी का ये नन्हा दोस्त...
मोदी का यह नन्हा दोस्त राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया का पोता है। दरअसल, मंगलवार को जटिया अपने बेटे राजकुमार, बहू और पोते के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए पहुंचे। मोदी से मिलने के बाद जटिया ने कहा- ये पहल बहुत आत्मीय रही। मोदीजी ने बच्चे को दुलारते हुए कहा- बड़े होकर सांसद बनना और अपने दादा की तरह दिल्ली आना।

जब बच्चे के कान खींचते दिखे मोदी...
बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों के प्रति प्यार दुनिया के सामने आता रहा है। प्रधानमंत्री की जापान दौरे की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें वह एक छोटे बच्चे के कान खींचते नजर आए थे। इसके अलावा एक बार जब पीएम मोदी दिल्ली की मेट्रो में सफर करते नजर आए तो भी उन्होंने पास में बैठे बच्चे के कान खींचे थे, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था।
 

PREV

Recommended Stories

लोकसभा में SIR पर जोरदार बहस: राहुल गांधी का चैलेंज, अमित शाह बोले- हम डिबेट से पीछे नहीं हटते
Goa Nightclub Fire Case: लूथरा ब्रदर्स का दावा- हमें गलत तरीके से फंसाया जा रहा