MQ-9B ड्रोन से चीन और पाकिस्तान से लगी सीमा की निगरानी में मदद मिलेगी। इसके साथ ही हिंद महासागर की भी निगरानी बढ़ेगी। MQ-9B ड्रोन MQ-9 रीपर का वैरिएंट है। इसी ड्रोन की मदद से अमेरिका ने अलकायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी को मारा था। MQ-9B ड्रोन 5,670 किलोग्राम वजन लेकर उड़ सकता है। यह अपने साथ 2721 किलोग्राम इंधन ले जा सकता है। यह ड्रोन 40 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है।