PM Modi के WhatsApp Channel का बड़ा रिकॉर्ड, 1 दिन में ही जुड़े इतने लाख फॉलोवर्स

Published : Sep 20, 2023, 05:40 PM IST
PM Narendra Modi in Sansad

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में लांच किए गए WhatsApp Channel से क्या जुड़े, उनके चाहने वाले भी धड़ाधड़ उन्हें फॉलो करने लगे हैं। यही वजह है कि 1 ही दिन में पीएम मोदी ने रिकॉर्ड बना दिया।

Narendra Modi WhatsApp Channel. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 सितंबर 2023 को व्हाट्सएप के नए फीचर WhatsApp Channel से जुड़े और 1 ही दिन में फॉलोवर्स का रिकॉर्ड कायम कर दिया। पीएम मोदी के व्हाट्सएप चैनल पर 1 दिन में 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स जुड़े हैं। यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कितनी है। सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी के फॉलोवर्स की संख्या दुनिया के दिग्गज नेताओं से कहीं ज्यादा है।

क्या होता है व्हाट्एप चैनल

व्हाट्सएप की मदर कंपनी मेटा ने हाल ही में व्हाट्सएप चैनल नाम से नया फीचर शुरू किया है। यह कुछ-कुछ टेलीग्राम की तरह से है। इस फीचर की मदद से सेलिब्रिटीज अपना व्हाट्सएप चैनल क्रिएट कर सकते हैं। इसके बाद आम यूजर्स डायरेक्ट अपने सेलिब्रिटी के साथ जुड़ सकते हैं। इस चैनल में डायरेक्टरी सर्च का ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे आप किसी भी सेलिब्रिटी को सर्च कर सकते हैं और जुड़ सकते हैं। हालांकि इसमें सिर्फ एडमिन ही मैसेज कर पाएंगे और जो लोग जुड़े हैं, वे पढ़ या देख सकते हैं। वे इमोजी लाइक कर सकते हैं और उनके रिएक्शन को दूसरा कोई देख भी नहीं पाएगा।

 

पीएम मोदी से कैसे जुड़ सकते हैं

यदि आपको अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप चैनल फीचर नहीं दिख रहा है तो पहले एप को अपडेट करना होगा। इसके बाद ओपन करते ही नया अपडेट टैब दिखेगा, जिसमें नीच की तरफ फाइंड चैनल्स का विकल्प दिखाई देगा। इस पर आप किसी भी सेलिब्रिटी जिन्होंने चैनल बनाया है, उन्हें सर्च कर सकते हैं। पीएम मोदी को सर्च करते ही उनका चैनल दिख जाएगा। वैसे यहां सी ऑल का भी विकल्प है, जो सभी चैनल्स को दिखाता है। यदि आपको पीएम मोदी का चैनल दिखा तो प्लस बटन टैप करके फॉलो कर सकते हैं। इससे उनसे जुड़े वीडियो, फोटो या दूसरी सामग्री का अपडेट लगातार मिलता रहेगा।

यह भी पढ़ें

Watch Video: उदयनिधि स्टालिन का सनानत पर फिर हमला, कहा- ‘यह खत्म हुआ तो मिट जाएगा....’

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम