
Spicejet Emergency Landing. कोलकाता एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। फ्लाइट के विंडो ग्लास पर क्रैक की वजह से यह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फिलहाल फ्लाइट की जांच की जा रही है।
कोलकाता में स्पाइस जेट की इमरजेंसी लैंडिंग
स्पाइस जेट फ्लाइट की कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट के विंडो ग्लास पर क्रैक नोटिस करने के बाद यह आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान फ्लाइट में कुल 176 पैसेंजर्स और केबिन क्रू के 6 मेंबर सवार रहे। फ्लाइट को सुरक्षित उतार लिया गया है और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि लैंडिंग के दौरान पैनिक क्रिएट हो गया था क्योकि पैसेंजर्स काफी डर गए थे।
कोलकाता से मुंबई जा रहा था विमान
रिपोर्ट्स के अनुसार स्पाइस जेट के विमान संख्या एसजी-515 को कोलकाता से मुंबई जाना था। यह फ्लाइट सुबह करीब 6.17 बजे टेक ऑफ हुई। जब यह हवा में पहुंची तो केबिन क्रू मेंबर्स ने विंडो ग्लास को क्रैक नोटिस किया। उन्होंने तुरंत यह बात फ्लाइट पायलट को बताई। फ्लाइट पायलट ने कोई रिस्क लिए बिना तुरंत ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात की और इमरजेंसी लैंडिंग करान के लिए कहा। इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। मामले की जांच की गई है।
यह भी पढ़ें
Watch Video: उदयनिधि स्टालिन का सनानत पर फिर हमला, कहा- ‘यह खत्म हुआ तो मिट जाएगा....’
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.