
Onam Bumper 2023 Result. तिरुवनंतपुरम के गोर्की भवन में हर साल की तरह से इस वर्ष भी ओणम बंपर बीआर-93 लॉटरी के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इस साल भी ओणम बंपर का फर्स्ट प्राइज 25 करोड़ रुपए रहा। जबकि सेकेंड प्राइज 1 करोड़ रुपए कुल 20 लोगों को दिए जाएंगे। केरल लॉटरी को अल्फाबेटिकल कोड के साथ जारी किया जाता है, जबकि बीआर को बंपर लॉटरी का कोड होता है। तिरुवनंतपुरम बंपर लॉटरी की कीमत 500 रुपए होती है।
कब जारी किया गया ओणम बंपर लॉटरी टिकट
केरल ओणम बंपर लॉटरी का टिकट 24 जुलाई 2023 को राज्य के वित्त मंत्री के बालागोपाल द्वारा जारी किया गया था। यह केरल सरकार का सबसे बड़ा लॉटरी प्रोग्राम है। केरल ओणम बंपर लॉटरी टिकट कुल 10 सीरीज में जारी किया जाता है। यह कोड TA, TB, TC, TD, TE, TG, TH, TJ, TK, TL होता है। लॉटरी जारी होने के पहले ही दिन 4.5 लाख टिकट्स बिक गए थे। जबकि पिछले साल पहले दिन 1.5 लाख टिकट्स बिके थे।
ओणम बंपर लॉटरी विनर्स की लिस्ट कोड BR-93
5 लाख रुपए का सांत्वना पुरस्कार
इसके अलावा अलग-अलग 10 विनर्स को 5 लाख रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। 22 विनर्स को 50 लाख रुपए प्रति विनर के हिसाब से तीसरा प्राइज दिया गया है। चौथा प्राइज भी 5 लाख रुपए का रहा, जिसे 10 विनर्स को दिया गया। 5वां प्राइज 2 लाख रुपए का रहा, जिसे 10 विनर्स को दिया गया। इसके अलावा 5000 रुपए का छठां प्राइज, 2000 रुपए का 7वां प्राइज, 1000 रुपए का 8वां प्राइज और 500 रुपए का नवां प्राइज भी सैकड़ों विनर्स को दिए। सभी विजेताओं की लिस्ट जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें
कनाडा में बचकर रहें! भारत की एडवाइजरी में हुए शॉकिंग खुलासे, आप भी जानें वहां क्या हो रहा?
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.