सार
भारत ने बुधवार को कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि कनाडा में बेहद सतर्कता और सावधानी से रहें।
India Canada Relation. भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि बेहद सतर्कता और सावधानी से रहें। कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों और राजनैतिक संरक्षण प्राप्त हेट स्पीच और हिंसा की वजह से यह एडवाइजरी जारी की गई है। भारत ने एडवाइजरी के जरिए कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। इसे कनाडा में रहने वाले हर नागरिक को जानना चाहिए।
भारत को क्यों जारी करनी पड़ी एडवाइजरी
यह एडवाइजरी उस घटनाक्रम के बाद सामने आई है, जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी लीडर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की बात कही। इसके बाद कनाडा ने भारत के एक डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया। जवाब में भारत ने भी कनाडा के हाई कमिश्नर को 5 दिनों के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है। आगे कनाडा ने भारत में रहने वाले कनाडाई नागरिकों से सतर्क रहने की बात कही। वहीं, भारत ने भी अब कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।
भारत की एडवाइजरी में शॉकिंग क्या है
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर एडवाइजरी की कॉपी शेयर की है। जिसमें कहा गया है कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों, राजनैतिक शह पर हेट स्पीच और हिंसा की स्थिति को देखते हुए जो भी भारतीय कनाडा में हैं या फिर जा रहे हैं, वे विशेष सतर्कता बरतें। एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन भारतीय डिप्लोमैट और भारतीय समुदाय के लोगों ने भारत विरोधी गतिविधियों का विरोध किया है, उन्हें धमकियां मिली हैं। एडवाइजरी में कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय नागरिक कनाडा जाने या फिर वहां के खास स्थानों पर जानें से बचें, जहां ऐसी घटनाएं हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें
9 आतंकी समूहों ने बना रखा है कनाडा में ठिकाना, भारत के कहने पर भी कार्रवाई नहीं करती ट्रूडो सरकार