
Udhayanidhi Stalin On Sanatana Dharma. तमिलनाडू के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि सनातन धर्म खत्म हो जाता है तो छूआछूत और अस्पृश्यता भी खत्म हो जाएगी।
डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन का बयान
डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि मारन ने फिर से सनातन धर्म पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म खत्म होगा तो छूआछूत अपने आप ही खत्म हो जाएगा। यदि हमें समाज से अस्पृश्यता खत्म करनी है तो पहले सनातम को खत्म करना चाहिए। उनका यह बयान तमिलनाडु के गवर्नर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने समाज में भेदभाव की बात कही थी।
तमिलनाडु के गवर्नर रवि का बयान
तमिलनाडु के गवर्नर रवि ने पिछले सप्ताह तंवावुर में तमिल सेवा संगम कार्यक्रम के दौरान समाज में भेदभाव को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि व्यक्ति की जाति की वजह से तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक भेदभाव दिखाई देता है। हाल ही में तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने ऐसी ही बात कही थी और उन्होंने सीधे इसके लिए सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही। उदयनिधि ने कहा था कि सनातन धर्म को खत्म करने से मानवता की रक्षा होगी और लोगों के बीच एकता होगी।
उदयनिधि ने सनातन पर क्या-क्या कहा
डीएमके नेता उदयनिधि ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से की थी। तब जूनियर स्टालिन ने इस धर्म को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही। उनके इस विवादित बयान पर लोगो की प्रतिक्रिया अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें
कनाडा में बचकर रहें! भारत की एडवाइजरी में हुए शॉकिंग खुलासे, आप भी जानें वहां क्या हो रहा?