नासिक के लोगों ने गणेश की मूर्तियां विसर्जित करने के बजाय दान कीं

नासिक, 14 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले के निवासियों ने जल प्रदूषण से बचने की नगर निगम और सामाजिक संगठन की अपील पर भगवान गणेश की मूर्तियों को गोदावरी नदी में विसर्जित करने के बजाय दान कर दिया। शनिवार को यहां जारी विज्ञप्ति में यह बात कही गई है।

rohan salodkar | Published : Sep 14, 2019 2:35 PM IST

नासिक, 14 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले के निवासियों ने जल प्रदूषण से बचने की नगर निगम और सामाजिक संगठन की अपील पर भगवान गणेश की मूर्तियों को गोदावरी नदी में विसर्जित करने के बजाय दान कर दिया। शनिवार को यहां जारी विज्ञप्ति में यह बात कही गई है।

1,29,923 मूर्तियों का संग्रह हुआ
नगर निकाय ने 12 सितंबर को 'अनंत चतुर्दशी' के दिन नदी के किनारे विसर्जन स्थलों के पास स्थापित किए गए विशेष केन्द्रों से 1,29,923 मूर्तियों का संग्रह किया।
विज्ञप्ति में कहा गया है, "हमने मूर्तियों के अलावा नगर निगम के मंडलों से 108. 035 टन इस्तेमाल किये गए फूलों व अन्य कचरा भी इकट्ठा किया है।"विज्ञप्ति के अनुसार, नगर निगम ने पानी में आसानी से नहीं घुलने वाली प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से बनी भगवान गणेश की मूर्तियों के आसान निपटान के लिए लोगों के बीच 5.6 टन अमोनियम बाईकार्बोनेट पाउडर का वितरण किया है।11 दिन तक चलने वाला गणेश चतुर्थी महोत्सव दो सितंबर को शुरू होकर 12 सितंबर तक चला।

Latest Videos

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal