
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को शुक्रवार को फिर तलब किया है। अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस सांसद ने गुरुवार के लिए छूट मांगी, जिसकी अनुमति दे दी गई। राहुल गांधी से तीन दिन में 30 घंटे पूछताछ हो चुकी है।
राहुल गांधी बुधवार सुबह करीब 11.35 बजे दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय पहुंचे। राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं। प्रियंका अपने भाई को जांच एजेंसी के कार्यालय में छोड़ने के तुरंत बाद लौट गईं। राहुल गांधी मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय से रात करीब साढ़े नौ बजे निकले।
राहुल गांधी ने कहा- नहीं निकाला एक भी पैसा
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने ईडी को बताया कि नेशनल हेराल्ड की मालिकाना हक वाली यंग इंडिया कंपनी से उन्होंने एक भी पैसा नहीं निकाला है। यंग इंडिया एक नॉन-प्रॉफिट कंपनी है। ईडी के अधिकारियों ने राहुल गांधी से कहा कि यंग इंडिया कंपनी ने 2010 में स्थापना के बाद से कोई चैरिटी का काम नहीं किया है। अगर किया है तो इसके सबूत दिखाएं।
यह भी पढ़ें- National Herald Case: राहुल गांधी ने ED से कहा- यंग इंडियन से नहीं लिया एक भी पैसा
कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
बता दें कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भी ईडी ऑफिस के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने करीब 800 कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कांग्रेस मुख्यालय जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें उनके समर्थकों के साथ हिरासत में लिया। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने पुलिस का जमकर विरोध किया। बस में बिठाकर सचिन पायलट को थाने ले जाया गया।
यह भी पढ़ें- National Herald Case: राहुल गांधी को समन भेजने पर ऐसे पुलिस से भिड़ीं कार्यकर्ता-'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.