National Herald: शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस, राहुल गांधी की पेशी से पहले सड़क पर उतरेंगे कार्यकर्ता

Published : Jun 11, 2022, 02:37 PM ISTUpdated : Jun 11, 2022, 02:43 PM IST
National Herald: शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस, राहुल गांधी की पेशी से पहले सड़क पर उतरेंगे कार्यकर्ता

सार

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में 13 जून को राहुल गांधी पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस में पेश हो सकते हैं। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 13 जून को बुलाया है। उन्हें सोमवार सुबह ईडी के मुख्यालय में पेश होना है और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में सवालों के जवाब देने है। इससे पहले कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की तैयारी है कि देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाए। पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतारने की तैयारी कर रही है। रविवार को इस संबंध में देश भर में कांग्रेस नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। पार्टी यह संदेश देने की कोशिश में है कि उसके नेता ईडी की कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं और पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है। 

पार्टी नेतृत्व के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस के सांसद और नेता सोमवार को राहुल गांधी के साथ मार्च निकालेंगे। राहुल गांधी कांग्रेसी नेताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए ईडी ऑफिस पहुंचेंगे। बता दें कि ईडी ने इस संबंध में राहुल गांधी को पहले ही नोटिस भेजा था, लेकिन विदेश में होने के चलते वह पेश नहीं हो पाए थे। ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी 8 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के चलते वह ईडी ऑफिस नहीं पहुंच पाईं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने पेशी के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा है। 

यह भी पढ़ें- सूरज की सतह से अधिक गर्म होती है आसमान से गिरने वाली बिजली,जानें क्यों गिरती है जमीन पर, क्या हैं बचने के उपाय

यह है मामला
नेशनल हेराल्ड अखबार के मालिक द्वारा प्रमोटेड यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए केस दर्ज किया गया है। नेशनल हेराल्ड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड(AJL) द्वारा पब्लिश किया जाता है। यह यंग इंडियन प्रालि. के मालिकाना हक में है। कोर्ट ने आयकर विभाग को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मामलों की जांच की अनुमति दी थी। कोर्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के टैक्स असेस्मेंट की अनुमति भी दी थी। कोर्ट ने यह आदेश 2013 में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई के बाद दिया था।

यह भी पढ़ें- हिंसक प्रदर्शनों में बच्चों के इस्तेमाल पर एक्शन में आया बाल आयोग, दंगाइयों के घर तोड़ने फिर निकला बुलडोजर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड
IndiGo Crisis: कोलकाता से मुंबई तक रिव्यू-एविएशन सिस्टम में कौन-सी खामी हुई उजागर?