
Sonia and Rahul Gandhi ED notice: एक दशक से अधिक पुराने National Herald मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को एक बार फिर कानूनी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को औपचारिक नोटिस जारी किया। बीते दिनों बिना किसी ठोस सबूत के कोर्ट ने नोटिस से इनकार करते हुए ईडी को फटकार लगायी थी।
विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने (Judge Vishal Gogne) ने कहा कि किसी भी चरण पर सुनवाई का अधिकार ही निष्पक्ष न्याय प्रक्रिया में जीवन फूंकता है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 8 मई की तारीख तय की है।
यह मामला जून 2014 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) द्वारा दर्ज कराई गई निजी आपराधिक शिकायत से शुरू हुआ था। इस शिकायत में कांग्रेस नेताओं पर Associated Journals Limited (AJL) और Young Indian के ज़रिए आपराधिक साजिश और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे।
ED का आरोप है कि कांग्रेस ने AJL को 90 करोड़ रुपेय का अनसिक्योर्ड लोन दिया जिसे बाद में मात्र 50 लाख रुपये में Young Indian को ट्रांसफर कर दिया गया। सोनिया और राहुल गांधी Young Indian में 38-38% हिस्सेदार हैं। इस लेन-देन के ज़रिए AJL की बहुमूल्य संपत्तियों, जिनमें दिल्ली, मुंबई और लखनऊ की प्राइम रियल एस्टेट शामिल है, पर Young Indian का नियंत्रण हो गया।
ईडी की चार्जशीट के अनुसार इस पूरी व्यवस्था के ज़रिए करीब 988 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की गई। जांच एजेंसी का दावा है कि यह लेन-देन सिर्फ कागजी कंपनी और राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर संपत्ति हड़पने की योजना थी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि यह सब एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जानबूझकर इस केस में घसीटा जा रहा है। सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस ने दावा किया कि Young Indian एक गैर-लाभकारी संस्था है और इसका उद्देश्य AJL को पुनर्जीवित करना था, न कि संपत्तियों पर कब्जा करना।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.