NCC की परेड में बोले पीएम मोदी- इसे मजबूत करने के लिए हमारे प्रयास जारी, हाई लेवल रिव्यु कमेटी बनाई गई

गणतंत्र दिवस के बाद होने वाली NCC की रैली दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे, जहां उनका लुक अलग था। सिख पगड़ी पहने पीएम मोदी को NCC कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 1953 से यह रैली हर साल होती है।

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के बाद होने वाली NCC की रैली दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे, जहां उनका लुक अलग था। सिख पगड़ी पहने पीएम मोदी को NCC कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 1953 से यह रैली हर साल होती है। रैली में 1000 NCC कैडेट्स के मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने जमीन और हवा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मोदी ने कहा- आज जब देश नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है, तब देश में एनसीसी को मजबूत करने के लिए भी हमारे प्रयास जारी हैं। इसके लिए देश में एक हाई लेवेल रिव्यू कमेटी की स्थापना की गई है।

नशे के खिलाफ लड़ाई का आह्वान किया 
एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी को भारत की जड़ों से जुड़ने की जरूरत है। हम आपके दृढ़ संकल्प और समर्थन से भारत का भविष्य बदल सकते हैं। पीएम मोदी ने युवाओं को नशे के प्रति जागरूक होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं का जीवन तबाह कर देता है, हमें इसके खिलाफ लड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल-कॉलेज में NCC हो, NSS हो वहां पर ड्रग्स कैसे पहुंच सकती है। आप कैडेट के तौर पर खुद ड्रग्स से मुक्त रहें और साथ ही साथ अपने कैंपस को भी ड्रग्स से मुक्त रखें। आपके साथी, जो NCC-NSS में नहीं हैं, उन्हें भी इस बुरी आदत को छोड़ने में मदद करें। 

 

मुझे गर्व है कि मैं भी NCC का सक्रिय सदस्य था
मोदी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में सीमावर्ती क्षेत्रों में एक लाख से अधिक नए कैडेट NCC में शामिल हुए हैं। मुझे गर्व है कि मैं भी एनसीसी का सक्रिय सदस्य था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एनसीसी को मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रही है। रैली में बड़ी संख्या में गर्ल कैडेट्स ने भाग लिया, यह बदलाव आज भारत देख रहा है। रैली में BJP सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ने भी NCC रैली में हिस्सा लिया, जिसकी फोटो रवि ने ट्विटर पर शेयर की।

आपको ही 2047 तक भारत को लेकर जाना है
मोदी ने कहा- आज इस समय जितने भी युवक-युवतियां NCC में हैं या NSS में हैं, उसमें से ज्यादातर इस शताब्दी में ही पैदा हुए हैं। आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है। इसलिए आपकी कोशिशें, आपके संकल्प, उन संकल्पों की सिद्धि, भारत की सिद्धि होगी, भारत की सफलता होगी। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी।

गणतंत्र दिवस पर पहनी थी उत्तराखंडी टोपी
गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने उत्तराखंडी ब्रह्मकमल वाली काली टोपी पहनी थी, जो काफी चर्चा का विषय बनी थी। इस टोपी के साथ कुर्ते पायजामे में उन्होंने मणिपुरी गमछा डाला था। गणतंत्र दिवस को मोदी की ड्रेस को पांच राज्यों में होने वाले चुनावों से जोड़कर देखा गया था। आज उन्होंने सिख पगड़ी पहनी। चूंकि पंजाब भी चुनावी राज्यों में से एक है, इसलिए पीएम मोदी की पगड़ी को पंजाब से जोड़ा जा रहा है।

1000 कैडेट्स ने लिया भाग 
बता दें कि देश के 17 प्रदेश महानिदेशालयों(Directorate General) एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 380 लड़कियों एवं 500 सहायक स्टाफ सदस्यों समेत लगभग 1000 कैडेट्स ने करियप्पा ग्राउंड स्थित NCC कैम्प में भाग लिया था। इसका समापन शुक्रवार को रैली के साथ हो रहा है। इससे पहले 2021 भी इसी दिन पीएम ने NCC से जुड़े एक अन्य मौके पर कैडेट्स को सम्मानित किया था।

यह भी पढ़ें
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने इटली की मीनार को बताया भारतीय धरोहर, लोगों ने कहा- ननिहाल से यह गिफ्ट कब ले आए
संजय राउत बोले- वाइन नहीं शराब, सुपर मार्केट और वॉक-इन स्टोर में वाइन बिकेगी तो किसान की आय होगी दोगुनी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts