काबुल हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमले के बाद भारत में अलर्ट, 200 NSG कमांडो ने किया मॉक ड्रिल

Afghanistan पर Taliban के कब्जे और गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे पर आतंकी हमले के बाद भारत में Alert जारी किया गया है। NSG कमांडो ने शुक्रवार को भोपाल में मॉक ड्रिल की।

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2021 5:17 AM IST / Updated: Aug 27 2021, 10:50 AM IST

भोपाल. Afghanistan पर Taliban के कब्जे और गुरुवार शाम को काबुल के हामिद करजई इंटरनेशन एयरपोर्ट पर हुए 2 आत्मघाती हमले के बाद तमाम देशों में आतंकवादी गतिविधियों को लेकर Alert जारी किया गया है। चूंकि तालिबान के साथ पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे हैं, लिहाजा भारत में भी सिक्योरिटी सख्त कर दी गई है। किसी भी आतंकवादी हमले से निपटने की तैयारियां हो रही हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को भोपाल में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के कमांडो ने आतंक विरोधी मॉक ड्रिल (anti-terror mock drill) की।

pic.twitter.com/4KOuBACwcj

कमांडो की मॉक ड्रिल देखकर हैरान हुए गृहमंत्री
मॉक ड्रिल में NSG कमांडो के साहसिक प्रदर्शन का देखकर मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हैरान रह गए। उन्होंने कहा-इससे पहले मुझे आश्चर्य होगा कि मुंबई हमले के दौरान आतंकवाद विरोधी अभियान, अक्षरधाम हमले को हमारे एनएसजी कमांडो ने कैसे अंजाम दिया। अब उन्हें लाइव देखना एक असाधारण अनुभव था। यह हमें आश्वासन भी देता है कि हमारा देश सुरक्षित हाथों में है। एनएसजी कमांडो को हथियारों का जिस तरह से आधुनिकीकरण किया गया है, अब हमें भी समझ आता है कि देश से आतंकवाद और आतंकवादी क्यों भाग रहे हैं।

यह  भी पढ़ें-शरीर के चीथड़े हवा में उड़ते देखा, Kabul Airport Blast Eyewitness ने बताया- नहर के पानी में तैरने लगा खून

1999 की घटना से सबक
अफगानिस्तान में बदले राजनीति घटनाक्रम के बाद भारत कोई पुरानी गलती दुहराना नहीं चाहता। मुंबई सहित ऐसे सभी शहरों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है, ताकि आतंकी घटनाओं को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। बात दें कि 1999 में आतंकवादियों ने भारतीय विमान आईसी-814 को हाइजैक किया था। उसे कंधार एयरपोर्ट पर उतारा गया था।

यह भी पढ़ें-इसी ने किया था Kabul Airport पर आत्मघाती हमला, ISIS का दावा-160 अमेरिकी सैनिक मारे गए, अफगानियों ने की मदद

भारत भवन में हुई मॉक ड्रिल
भोपाल में NSG कमांडो ने कला-संस्कृति के केंद्र भारत भवन में मॉक ड्रिल की। इसमें दिखाया गया कि जब आतंकवादियों ने वहां मौजूद लोगों को बंधक बनाया, तो कैसे कमांडो ने उन्हें छुड़ाया और आतंकवादियों को मार गिराया। मॉक ड्रिल के लिए NSG के 200 कमांडो दिल्ली से भोपाल पहुंचे थे। राजधानी के अलग-अलग महत्वपूर्ण स्थलों पर यह मॉक ड्रिल होगी।

यह भी पढ़ें-बम बांध इंसान को उड़ा देना, बच्चों की क्लास में गोलियां बरसाना..80 लोगो के हत्यारे ISIS-K की पूरी कुंडली?

Share this article
click me!