कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रहे नटवर सिंह बोले- नेहरू के जमाने से चीन - पाक के रिश्ते मजबूत होने शुरू हुए

नटवर सिंह के साथ ही पूर्व राजनयिक कंवल सिब्बल ने भी राहुल की बात का समर्थन नहीं किया है। कंवल सिब्बल कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के भाई हैं। उन्होंने कहा कि चीन-पाकिस्तान गठबंधन भारत में भाजपा के सत्ता में आने से बहुत पहले शुरू हो गया था। 1962 के युद्ध के बाद चीन और पाकिस्तान ने अपने संबंध मजबूत किए।

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2022 12:49 PM IST / Updated: Feb 03 2022, 06:21 PM IST

नई दिल्ली। मोदी सरकार की नीतियों के कारण चीन - पाकिस्तान के करीब आने वाले राहुल गांधी (Rahul gandhi) के बयानों पर कांग्रेस (Congress) घिरती जा ही है। कांग्रेस सरकार में विदेश मंत्री रहे नटवर सिंह (Natwar singh) ने राहुल गांधी को घेरा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा में मोदी सरकार पर की गई टिप्पणी सटीक नहीं थी। उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि इस दौरान किसी ने भी राहुल गांधी को गलत तर्क देने के लिए किसी ने नहीं टोका। उन्होंने कहा कि 1960 से ही पाकिस्तान और चीन दोस्त रहे हैं। इसकी शुरुआत जवाहर लाल नेहरू के समय में हुई थी। 

कहा- हमारे पास एक सफल विदेश मंत्री 
नटवर सिंह से पहले अमेरिका ने भी राहुल की इस टिप्पणी को गलत बताया था। इसके बाद राहुल ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आए थे। दरअसल, राहुल ने कहा था कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण पाकिस्तान और चीन करीब आ गए हैं। नटवर सिंह ने कहा- अब हम अलग-थलग नहीं हैं। हमारे पड़ोसियों के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं और विदेश नीति विफल नहीं है। हमारे पास एक विदेश मंत्री हैं, जिन्होंने अपना सारा जीवन विदेश नीति के मुद्दों से निपटने में बिताया। 

Latest Videos

 

पूर्व राजनयिक ने भी राहुल को बताया गलत 
नटवर सिंह के साथ ही पूर्व राजनयिक कंवल सिब्बल ने भी राहुल की बात का समर्थन नहीं किया है। कंवल सिब्बल कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के भाई हैं। उन्होंने कहा कि चीन-पाकिस्तान गठबंधन भारत में भाजपा के सत्ता में आने से बहुत पहले शुरू हो गया था। 1962 के युद्ध के बाद चीन और पाकिस्तान ने अपने संबंध मजबूत किए। उन्होंने याद दिलाया कि दोनों ने परमाणु क्षेत्र में बहुत पहले एक दूसरे का अवैध रूप से सहयोग किया है।

क्या कहा था राहुल ने 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए कहा था कि जो ताकत आपके सामने खड़ी है, उसे कम मत समझिए। आप पाकिस्तान और चीन को साथ लाए हैं। यह एकमात्र सबसे बड़ा अपराध है जो आप भारत के लोगों के खिलाफ कर सकते हैं। राहुल के इस बयान पर भाजपा नेताओं के साथ ही लोगों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। 

यह भी पढ़ें
मोदी विरोध के लिए देश को खोखला कर रहे राहुल, भाजपा प्रवक्ता ने चीन- पाक को लेकर याद दिलाईं कांग्रेस की नीतियां
राहुल गांधी के चीन-पाकिस्तान वाले बयान पर अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया, कहा- नहीं करते इसका समर्थन

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut