नौसेना दिवस: सिंधुदुर्ग में मौजूद रहेंगे PM मोदी, भारतीय नौसेना की वॉरशिप क्षमता के बनेंगे साक्षी

Published : Dec 04, 2023, 12:26 PM IST
Indian Navy

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग का दौरा करेंगे। यहां नौसेना दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे और भारतीय नौसेना के पराक्रम का साक्षी बनेंगे। 

Navy Day. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारतीय नौसेना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी महाराष्ट्र के सिंधुदुर्म में नौसेना दिवस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे और नौसेना के पराक्रम को देखेंगे। भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेवी के ऑपरेशनल डेमोन्स्ट्रेशन को देखेंगे। इस दौरान वारशिप, सब मरीन्स, एरियल एसेट्स और मेरीटाइम्स सर्विलांस प्लेन, फाइटर और ट्रेनर एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां भारतीय नौसेना के पराक्रम की एक झलक देखने को मिलेगी।

 

 

भारतीय नौसेना का प्रदर्शन

भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशनल प्रदर्शन के दौरान एरियल एसेट्स के साथ ही एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य, वारशिप आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि, आईएनएस विशाखापट्टनम, आईएनएस चेन्नई और ब्रह्मपुत्र, आईएनएस बीस, बेतवा, टाबर और सुभद्रा का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा कलवारी क्लास सब मरीन आईएनएस खंडेरी और चेतक भी प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे। वहीं, एएलएच ध्रुव, एमएच60 रोमियो, कामोव 31, सीकिंग 42बी हेलीकॉप्टरों का बेहतरीन प्रदर्शन किया जाएगा। मेरी टाइम्स सर्विलांस प्लेन जैसे डोर्नियर और पी8, फाइटर और ट्रेनर एयरक्राफ्ट, हॉक, एलसीए नेवी और एमआईजी-29के जैसे जेट्स भी अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं।

 

 

क्या है जलमेव यस्य, बलमेव तस्य

भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस डेमो का थीम जलमेव यस्य, बलमेव तस्य रखा गया है। इसका मतलब है कि जो समुद्र पर कंट्रोल करता है, वह सबसे ज्यादा पॉवरफुल होता है। भारतीय नौसेना इस डेमो के जरिए अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेगी। यह कार्यक्रम चीफ ऑफ नवल स्टॉफ एडमिरल आर हरि कुमार होस्ट करेंगे। इसके अलावा नौसेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यह कार्यक्रम सिंधुदुर्ग में होगा, जिसे मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज ने 1660 में बनवाया था।

यह भी पढ़ें

Telangana Aircraft Crash: एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलट्स की मौके पर ही मौत

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़