नौसेना दिवस: सिंधुदुर्ग में मौजूद रहेंगे PM मोदी, भारतीय नौसेना की वॉरशिप क्षमता के बनेंगे साक्षी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग का दौरा करेंगे। यहां नौसेना दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे और भारतीय नौसेना के पराक्रम का साक्षी बनेंगे।

 

Navy Day. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारतीय नौसेना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी महाराष्ट्र के सिंधुदुर्म में नौसेना दिवस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे और नौसेना के पराक्रम को देखेंगे। भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेवी के ऑपरेशनल डेमोन्स्ट्रेशन को देखेंगे। इस दौरान वारशिप, सब मरीन्स, एरियल एसेट्स और मेरीटाइम्स सर्विलांस प्लेन, फाइटर और ट्रेनर एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां भारतीय नौसेना के पराक्रम की एक झलक देखने को मिलेगी।

 

Latest Videos

 

भारतीय नौसेना का प्रदर्शन

भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशनल प्रदर्शन के दौरान एरियल एसेट्स के साथ ही एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य, वारशिप आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि, आईएनएस विशाखापट्टनम, आईएनएस चेन्नई और ब्रह्मपुत्र, आईएनएस बीस, बेतवा, टाबर और सुभद्रा का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा कलवारी क्लास सब मरीन आईएनएस खंडेरी और चेतक भी प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे। वहीं, एएलएच ध्रुव, एमएच60 रोमियो, कामोव 31, सीकिंग 42बी हेलीकॉप्टरों का बेहतरीन प्रदर्शन किया जाएगा। मेरी टाइम्स सर्विलांस प्लेन जैसे डोर्नियर और पी8, फाइटर और ट्रेनर एयरक्राफ्ट, हॉक, एलसीए नेवी और एमआईजी-29के जैसे जेट्स भी अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं।

 

 

क्या है जलमेव यस्य, बलमेव तस्य

भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस डेमो का थीम जलमेव यस्य, बलमेव तस्य रखा गया है। इसका मतलब है कि जो समुद्र पर कंट्रोल करता है, वह सबसे ज्यादा पॉवरफुल होता है। भारतीय नौसेना इस डेमो के जरिए अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेगी। यह कार्यक्रम चीफ ऑफ नवल स्टॉफ एडमिरल आर हरि कुमार होस्ट करेंगे। इसके अलावा नौसेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यह कार्यक्रम सिंधुदुर्ग में होगा, जिसे मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज ने 1660 में बनवाया था।

यह भी पढ़ें

Telangana Aircraft Crash: एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलट्स की मौके पर ही मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh