Telangana Aircraft Crash: एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलट्स की मौके पर ही मौत

तेलंगाना में एयर फोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। इस घटना के दो पायलट्स के मौत की सूचना है। यह घटना तेलंगाना के मेडक जिले में हुई है। फिलहाल मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 4, 2023 6:14 AM IST / Updated: Dec 04 2023, 11:46 AM IST

Aircraft Crashes Telangana. तेलंगाना के मेडक जिले में एयर फोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। इस दुर्घटना में दोनों पायलट्स की मौत हो गई है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह एयरक्राफ्ट एयर फोर्स अकादमी हैदराबाद से उड़ान पर था। रूटीन उड़ान के दौरान यह दुर्घटना सामने आई है। एयरफोर्स के अधिकारियों ने कहा कि एक ट्रेनर और एक ट्रेनी पायलट की दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना के दौरान एयरक्राफ्ट में दो ही लोग सवार थे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।

हैदराबाद एयर फोर्स स्टेशन से भरी थी उड़ान

एयरफोर्स के अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पिलाटस पीसी7 एमके एयरक्राफ्ट सोमवार सुबह दुर्घटना का शिकार हो गया। रूटीन ट्रेनिंग के दौरान एयरक्राफ्ट ने हैदराबाद के एयरफोर्स बेस से उड़ान भरी थी। एयरफोर्स दोनों पायलट्स के निधन पर दुख व्यक्त करता है और दोनों पायलट्स के निधन की पुष्टि करता है।

 

 

एयरफोर्स ने दिए हैं जांच के आदेश

एयरफोर्स ने मामले की जांच के भी आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिरकार दुर्घटना की वजह क्या थी। जानकारी के लिए बता दें कि पिलाटस पीसी7 एमके टू एयरक्राफ्ट सिंगल इंजन कि एयरक्राफ्ट होता है। इस एयरक्राफ्ट का प्रयोग ट्रेनी पायलट्स को ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है। इससे कुछ महीने पहले कनाडा में भी दो भारतीय ट्रेनी पायलट्स की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें

विधानसभा हार का विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन पर कितना असर? सीट शेयरिंग में अब किसकी चलेगी

 

 

Share this article
click me!