नवाब मलिक को अभी दो महीना से अधिक समय रहना पड़ेगा जेल में: जुलाई तक सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की स्थगित

जस्टिस संजीव खन्ना और एमएम सुंदरेश की पीठ ने कहा कि इस बीच हाईकोर्ट इस मामले को उठाने के लिए स्वतंत्र होगा।

 

Nawab Malik bail plea: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की याचिका पर सुनवाई जुलाई के लिए स्थगित कर दी है। नवाब मलिक 23 फरवरी 2022 से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए हाईकोर्ट को स्वतंत्र रखा है। बेंच ने कहा कि हाईकोर्ट इस मामले को उठाने के लिए स्वतंत्र है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच ने मामले की सुनवाई की है।

नवाब मलिक ने बंबई हाईकोर्ट द्वारा उनकी जमानत अर्जी छह जून तक के लिए स्थगित करने से खफा होकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मलिक की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पीठ से आग्रह किया कि मामले की सुनवाई अगले सप्ताह उच्च न्यायालय द्वारा की जाए। हालांकि, शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए कोई तारीख तय नहीं की है। दरअसल, ट्रायल कोर्ट द्वारा 30 नवंबर, 2022 को उन्हें जमानत देने से इनकार करने के बाद मलिक ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

Latest Videos

गुर्दे की बीमारी से पीड़ित हैं मलिक

कपिल सिब्बल ने बेंच को बताया था कि मलिक गुर्दे की विफलता से पीड़ित हैं। लेकिन कोर्ट ने तत्काल कोई फैसला नहीं लिया।

फरवरी में अरेस्ट हुए थे मलिक

ईडी ने फरवरी 2022 में नवाब मलिक को यह आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया कि मलिक ने 1999-2006 के बीच दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर की मदद से कुर्ला में एक संपत्ति हड़पी थी। ईडी ने आरोप लगाया कि पारकर दाऊद के अवैध कारोबार को संभालती थी। इसलिए इस पैसे का इस्तेमाल टेरर फंडिंग के लिए किया गया था।

समीर वानखेड़े के खिलाफ खोला था मोर्चा

नवाब मलिक, आर्यन खान ड्रग्स केस के दौरान  भी सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने ही तत्कालीन एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा  लिया था। समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार के  आरोपों को लेकर उन्होंने तमाम सबूत मीडिया के सामने पेश किए थे। यही नहीं, कथित तौर पर उनकी नौकरी को लेकर जाति सर्टिफिकेट और मैरिज सर्टिफिकेट को  लेकर भी सवाल खड़े किए थे। 

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी से अरुणाचल प्रदेश के जनजातीय समुदाय के लोगों ने की मुलाकात, बोले-ऐसा लगा जैसे घर के मुखिया से मिल रहे

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग