सार

इस आत्मीय मुलाकात को लेकर इन लोगों ने अपना नजरिया भी साझा किया। ट्राइबल समाज के लोगों का कहना था कि पीएम मोदी से मुलाकात कर घर के मुखिया से मिलने सरीखा महसूस हुआ।

PM Narendra Modi interaction with tribal people: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न जनजातियों के नेताओं व प्रतिनिधियों से मुलाकात की है। पीएम से मिलने के बाद जनजाति समुदाय के लोग बेहद खुश नजर आए। इस आत्मीय मुलाकात को लेकर इन लोगों ने अपना नजरिया भी साझा किया। ट्राइबल समाज के लोगों का कहना था कि पीएम मोदी से मुलाकात कर घर के मुखिया से मिलने सरीखा महसूस हुआ।

पीएम मोदी ने दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थिति अपने आवास पर अरुणाचल प्रदेश की विभिन्न जनजातियों के समुदाय के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनसे बातचीत की है। पीएम मोदी ने इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल से उनकी लोक संस्कृति, अनुभव व अन्य गतिविधियों से संबंधित विशिष्टताओं के बारे में जानकारी ली और अपनी स्मृतियों को साझा किया। पीएम मोदी ने गुजरात की उनकी हाल की यात्रा के अनुभव के बारे में जानकारी ली है, विशेष रूप से केवडिया और गिफ्ट सिटी की उनकी यात्रा के बारे में यात्रा वृतांत सुना। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश और गुजरात के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर भी चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से असम-अरुणाचल सीमा विवाद जैसे कई लंबित सीमा विवाद सुलझा लिए गए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने बातचीत के लिए उन्हें आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पीएम मोदी ने इस बारे में भी बात की कि कैसे केंद्र और राज्य सरकार के समर्थन से अरुणाचल प्रदेश ढांचागत विकास में बड़े कदम उठा रहा है।

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की विभिन्न जनजातियों के प्रतिनिधियों का दल सांस्कृतिक यात्रा पर गुजरात गया था। यहां के विभिन्न शहरों में भ्रमण करने के बाद मंगलवार को दिल्ली पहुंचा था। गुजरात सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में भी ट्राइबल समाज के लोग शामिल हुए थे। 

यह भी पढ़ें: 

विधायकों की सहमति के बाद कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का होगा ऐलान, कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग बुधवार को, खड़गे भी रहेंगे मौजूद