सार
खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से इस मुद्दे पर फाइनल बातचीत कर बेंगुलुरू मंगलवार की रात या बुधवार को पहुंचेंगे।
Karnataka new CM: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं हो सका है। सोमवार व मंगलवार को पूरे दिन भी कांग्रेस के दिग्गजों की मीटिंग चलती रही। देर शाम को अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से अलग-अलग मुलाकात की है। उधर, बुधवार को बेंगलुरू में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है। माना जा रहा है कि मीटिंग में ही विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे और फिर मल्लिकार्जुन खड़गे उस नाम का ऐलान करेंगे। खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से इस मुद्दे पर फाइनल बातचीत कर बेंगुलुरू मंगलवार की रात या बुधवार को पहुंचेंगे।
सुबह से चला मीटिंग्स का दौर, डीके और सिद्धारमैया दोनों मिले खड़गे से
मुख्यमंत्री का नाम तय करने के मैराथन माथापच्ची हो रही है। कांग्रेस हाईकमान से लेकर दिग्गज प्रमुख नेता कई दौर की मीटिंग कर चुके हैं। उधर, डीके शिवकुमार भी दिल्ली मंगलवार को पहुंचे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, सारा निर्णय हो चुका है। उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के साथ एक मीटिंग मंगलवार को ही की। माना जा रहा है कि यह मीटिंग कर्नाटक सरकार के नए मुख्यमंत्री के नाम चयन को लेकर ही था। दरअसल, कर्नाटक के दोनों नेताओं के बीच खींचतान का असर भविष्य के चुनावों पर न पड़े इसके लिए पार्टी फूंक-फूंककर कदम आगे बढ़ा रही है। फिलहाल, सोनिया गांधी के दिल्ली पहुंचने के बाद नाम को सार्वजनिक करने का प्लान है।
तीन दशक के सारे रिकॉर्ड को कांग्रेस ने तोड़ा
कांग्रेस की यह जीत 30 वर्षों में सीटों और वोट शेयर दोनों के मामले में एक रिकॉर्ड है। पार्टी ने 136 सीटों पर जीत हासिल की है। यह 2018 की तुलना में 55 अधिक है। साथ ही 42.88 प्रतिशत का वोट शेयर भी हासिल किया है। कांग्रेस इस स्कोर के सबसे करीब 1999 में आई थी जब उसने 132 सीटें जीती थीं और उसका वोट शेयर 40.84 प्रतिशत था। 1989 में, इसने 43.76 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 178 सीटें जीतीं। बीजेपी ने 36 फीसदी वोट शेयर के साथ 66 सीटें जीती हैं। एचडी कुमारस्वामी की जेडीएस ने 13.29 फीसदी वोट शेयर के साथ 19 सीटें जीती हैं।
यह भी पढ़ें: