सार

फ्लाइट सेवाएं बुधवार सुबह तक ही बहाल होने की संभावना है।

Leh Airport all flights cancelled: लेह एयरपोर्ट से आने व जाने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दी गई है। वायुसेना के एक विमान के रनवे पर फंसने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। फ्लाइट सेवाएं बुधवार सुबह तक ही बहाल होने की संभावना है। उधर, लेह से उड़ान भरने या यहां पहुंचने वाले यात्री काफी परेशान हैं। कोई फ्लाइट नहीं होने की शिकायत यात्री लगातार ट्वीटर से कर रहे हैं।

Globe Master टेक्निकल इशू का कर रहा सामना

लेह हवाईअड्डे से आने-जाने वाली लगभग सभी उड़ानें मंगलवार को रद्द किए जाने के बारे में इंडियन एयरफोर्स ने बताया कि C-17 ग्लोबमास्टर को टेक्निकल इशू का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए कुशोक बकुला रिम्पोची हवाई अड्डे का एकमात्र रनवे ब्लॉक हो गया है जिसकी वजह से यहां से किसी भी टेकऑफ़ या लैंडिंग को रोक दिया गया है। इसी वजह से आने जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

बुधवार को फ्लाइट्स के आने जाने की संभावना

लेह एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि विमान की टेक्निकल खामियों को दूर करने की कोशिशें जारी है। संभव है बुधवार से सारी फ्लाइट्स सुचारू हो सकेगी। फिलहाल सभी फ्लाइट्स का टेकऑफ व लैंडिंग को कैंसिल कर दिया गया है।

लोग परेशान

लेह से उड़ान भरने या यहां पहुंचने वाले यात्री काफी परेशान हैं। कोई फ्लाइट नहीं होने की शिकायत यात्री लगातार ट्वीटर से कर रहे हैं। एक यात्री ने ट्वीट किया कि चंडीगढ़ से लेह के लिए मेरी आज की उड़ान रनवे पर भारतीय वायुसेना की तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दी गई। हवाई अड्डे पर, मुझे बताया गया कि मुझे कल एक अतिरिक्त उड़ान प्रदान की जाएगी। जबकि कस्टमर केयर बता रही कि 23 मई तक कोई उड़ान उपलब्ध नहीं है। एक अन्य उपयोगकर्ता ने शिकायत की कि उसकी उड़ान रद्द कर दी गई और उसे कोई रिफंड नहीं मिला। एक ट्रैवेलर ने फोटो शेयर कर बताया कि लेह की उड़ान रद्द होने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर लोग फंसे हुए हैं। IndiGo6E दुर्भाग्यपूर्ण यात्री दिल्ली हवाई अड्डे पर फंसे क्योंकि इंडिगो ने लेह के लिए उड़ानें रद्द कर दी। इंडिगो हमें कल लेने के लिए तैयार नहीं है और समायोजित करने के लिए तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी से अरुणाचल प्रदेश के जनजातीय समुदाय के लोगों ने की मुलाकात, बोले-ऐसा लगा जैसे घर के मुखिया से मिल रहे