राहुल गांधी का USA दौरा: 31 मई को 10 दिन के लिए अमेरिका जाएंगे राहुल, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  31 मई को अमेरिका रवाना होंगे। वे 10 दिनों के लिए अमेरिका जा रहे हैं। इस दौरान वे न्यूयार्क में एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

 

Rahul Gandhi USA Visit. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 दिनों के लिए अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं। उनका यह दौरा 31 मई से शुरू होगा। सूत्रों की मानें तो 4 जून को वे न्यूयार्क के मैडिसन स्क्वायर में 5,000 एनआईआई लोगों के साथ रैली में भी शामिल होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि जून के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अमेरिका जाने वाले हैं, उनसे पहले राहुल गांधी अमेरिका पहुंच रहे हैं।

वाशिंगटन और कैलीफोर्निया भी जाएंगे राहुल गांधी

Latest Videos

न्यूयार्क के मैडिसन स्क्वायर में रैली करने के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी वाशिंगटन और कैलीफोर्निया भी जाएंगे। जहां पैनल डिस्कसन के अलावा वे स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्पीच भी देंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिका जाने वाले हैं। इस दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बिडेन उनके स्वागत में डिनर भी होस्ट करने वाले हैं। पिछले सप्ताह भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे के बारे में जानकारी दी थी।

लंदन में राहुल गांधी ने दिया था भाषण

हाल ही में ब्रिटेन के दौरे पर गए राहुल गांधी ने लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में स्पीच दिया था। जिसमें उन्हें भारत सरकार की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र के बारे में बहुत कुछ कहा था, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की थी। राहुल गांधी ने मार्च 2023 में लंदन के कैंम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में स्पीच दिया था और पत्रकारों से भी बात की थी। राहुल ने चथम हाउस थिंक टैंक लंदन में भी एक विशेष सत्र में हिस्सा लिया था। तब राहुल ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने कहा था कि मैं भारत में विपक्ष का नेता हूं और हम यह काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

अखबार ने लिखा Digital Village Pilot project में 1050 गांव, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस आंकड़े को बताया भ्रामक, जानें सच

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस