Land For Jobs Scam: बिहार-दिल्ली में CBI की छापेमारी, आरजेडी नेताओं से जुड़े हैं घोटाले के तार

बिहार के बहुचर्चित लैंड फॉर जॉब्स स्कैम (Land For Jobs Scam) में सीबीआई ने छापेमारी की है। मंगलवार को बिहार के पटना, आरा में आरजेडी नेताओं के यहां छापेमारी की गई है।

Land For Jobs Scam. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) ने मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना और आरा में छापेमारी की है। राष्ट्रीय जनता दल की एमएलए किरन देवी और पूर्व विधायक अरूण यादव का लैंड फॉर जॉब्स स्कैम से नाम जुड़ने के बाद यह छापेमारी की गई है। इसके अलावा सीबीआई ने राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता के नोएडा आवास पर छापा मारा है। इसके अलावा दिल्ली और गुड़गांव के ठिकानों पर भी सीबीआई ने रेड डाली है।

सीबीआई ने फाइल की है चार्जशीट

Latest Videos

लैंड फॉर जॉब्स घोटाले को लेकर सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई ने नियमों को ताक पर रखकर सेंट्रल रेलवे में नौकरी दिलाने वाले इस स्कैम को लेकर जांच की है। इस स्कैम के लिए रेलवे की भर्ती प्रक्रिया को शिथिल बना दिया गया था और गैर कानूनी तरीके से नौकरियां दी गईं। इस जांच कार्रवाई की वजह कैंडिडेट्स के रिलेटिव्स और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की गई है। तब रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के पारिवारिक लोगों से भी पूछताछ की गई है। रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे की जमीन को एक चौथाई रेट पर बेच दिया गया।

जांच एजेंसी ने किया यह दावा

जांच एजेंसी ने अपनी इंवेस्टिगेशन के दौरान पाया किया 2007-08 में जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तो महुआबाग, पटना, कंजवा पटना में लैंड पार्सल पर कब्जा किया था। यह लैंड पार्सल जमीन अब लालू प्रसाद यादव के पारिवारवालों के नाम है। इस आपराधिक षणयंत्र में लालू प्रसाद यादव की वाइफ राबड़ी देवी, बेटी मीशा भारती, सेंट्रल रेलवे के अधिकारी सौम्या राघवन से भी पूछताछ हुई है। इसके अलावा महजाबाग गांव, बिंदौल बिहटा और पटना सिटी के रहने वाले राजकुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, रविंद्र रे, किरन देवी, अखिलेश्वर सिंह और रामाशीष सिंह से भी पूछताछ की गई।

नौकरी के बाद जमीनें लालू के लोगों को ट्रांसफर हुईं

सीबीआई के अनुसार कैंडिडेट्स को नौकरी का अप्वाइंटमेंट मिलने के बाद उनके नाम की जमीनों को लालू प्रसाद यादव के फैमिली मेंबर्स के नाम ट्रांसफर की गई। जिसमें राबड़ी देवी और मीशा भारती के नाम भी जमीनें ट्रांसफर हुईं। सीबीआई ने इस मामले में पिछले साल अक्टूबर में चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 13 अन्य लोगों का नाम शामिल है। यह स्कैम 2004 से 2009 के बीच किया गया। इस चार्जशीट में उस वक्त के रेलवे जनरल मैनेजर का नाम भी शामिल है।

यह भी पढ़ें

3 महीने में फिट बनें या फिर रिटायरमेंट: असम ने निकाला भारी-भरकम पुलिसवालों से छुटकारा पाने का नया तरीका

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025