कर्नाटक (Karnataka) में नई सरकार (New Government) का गठन अभी तक नहीं हो पाया है लेकिन राज्य की कांग्रेस के वादे के अनुसार फ्री बिजली चाहते हैं। यही वजह है कई ग्रामीणों ने बिजली का बिल देने से इंकार कर दिया है।
Karnataka Free Electricity. कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान यह वादा किया था कि वे राज्य की जनता को 200 यूनिट तक फ्री बिजली उपलब्ध कराएंगे। इस वादे को मानते हुए राज्य के कई एरिया में ग्रामीणों ने अभी से बिजली के बिल देने से इंकार कर दिया है। बेसकॉम के मीटर रीडर जब बिजली का बिल काटने के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें भगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने वादा किया है कि 1 जून के बाद किसी को बिजली का बिल देने की जरूरत नहीं है।
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में भड़के ग्रामीण
कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बेसकॉम के कर्माचरियों का ग्रामीणों का गुस्सा झेलना पड़ा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण कर्मचारियों से बिजली बिल न देने को लेकर बहस कर रहे हैं। यह वीडियो चित्रदुर्ग के जल्लीकट्टे का है। कांग्रेस को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद बिजली कर्मियों को इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बेसकॉम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कहा कि हमारे मीटर रीडर इस महीने के पहले हफ्ते में जब बिजली का बिल लेने पहुंचे तो उन्हें इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा।
कर्नाटक के ग्रामीणों का वीडियो वायरल
कर्नाटक के ग्रामीणों का बिजली बिल न देने का वीडियो वायरल हो गया है। इसमें साफ सुना जा सकता है कि ग्रामीण बिजलीकर्मियों से कह रहे हैं कि कांग्रेस को सत्ता मिल चुकी है और वे जल्द ही अपने वादे पूरे करेंगे। जिसमें फ्री बिजली देने का वादा भी शामिल है। आप लोग गांव में क्यों आ रहे हो और क्यों बिजली का बिल दिया जा रहा है। बिजलीकर्मी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह तभी संभव हो पाएगा, जब राज्य सरकार कोई सरकारी आदेश जारी करता है। इस वीडियो में ग्रामीणों और बिजलीकर्मियों के बीच नोकझोक हो रही है।
यह भी पढ़ें