दिल्ली स्कूल में बम की धमकी वाला ईमेल: परिसर की तलाशी के बाद नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध, बम की बात निकली अफवाह

दिल्ली के एक स्कूल को फिर से बम से उड़ाने (Delhi School Bomb Threat) की धमकी वाला मेल मिला। सूचना के बाद दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद बम की बात अफवाह निकली।

Delhi School Bomb Threat. दिल्ली के पुष्प विहार स्थित एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला। जिसके बाद स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया। मौके पर दिल्ली पुलिस, बम स्क्वायड और एंबुलेंस को तैनात किया गया और स्कूल परिसर की तलाशी की गई। बाद में पुलिस ने कहा कि कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और बम की बात कोरी अफवाह है। 

Delhi School Bomb Threat:  दक्षिण दिल्ली के अमृता स्कूल में बम से हड़कंप

Latest Videos

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के पुष्प विहार स्थित अमृता स्कूल को धमकी भरा यह ईमेल सुबह 6.36 बजे मिला था। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत स्कूल को खाली करा लिया गया। फिर स्कूल परिसर का सघन तलाशी की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल इस हॉक्स कॉल की जांच की जाएगी।

26 अप्रैल को मथुरा रोड के दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली धमकी 

बीते 26 अप्रैल को भी दिल्ली के स्कूल में बम की धमकी मिली थी। तब मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) में बम की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस द्वारा स्कूल परिसर में जांच की गई थी। मौके पर फायर सर्विस की गाड़ियां भी पहुंची और पुलिस ने मामले की जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला था। उस वक्त भी मौके पर अभिभावक पहुंचे और बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया था। हालांकि बम निरोधक दस्ते की जांच में यह धमकी सिर्फ अफवाह साबित हुई थी।

दिल्ली के सादिक नगर स्थित द इंडियन स्कूल को भी मिल चुकी है धमकी

बीते 12 अप्रैल को दिल्ली के सादिक नगर स्थित द इंडियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी भी ईमेल भेजकर दी गई। इसके बाद स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड ने स्कूल परिसर की सघन जांच की। तब SWAT टीम के जवान भी स्कूल पहुंचे थे। स्कूल को धमकी वाला ईमेल 12 अप्रैल को सुबह 10:49 am मिला था। बम की तलाश के लिए खोजी कुत्तों को भी तैनात किया गया लेकिन उस दौरान भी कोई बम नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ें

दिल्ली: The Indian School को मिली बम से उड़ाने धमकी, खाली कराया गया परिसर, बम स्क्वायड ने ली तलाशी

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई
झूम उठेंगे आप जब देखेंगे नागा और साधुओं का झक्कास डांस
2002 का किस्सा और 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
क्राइम कैपिटल बन गई दिल्ली, Arvind Kejriwal ने बताया क्यों नहीं मिल रहा BJP को वोट
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो