सरकारी नौकरियों से भाई-भतीजावाद खत्म, अब सेल्फ अटेस्टेड डाक्यूमेंट मान्य, पीएम मोदी ने बताया 2014 के बाद क्या हुआ बदलाव?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 16 मई 2023 को 71 हजार लोगों को नौकरी का प्रमाण पत्र (S) सौंपा। इस दौरान पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से अभ्यर्थियों को संबोधित भी किया। 

Rozgar Mela. पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को 10 लाख सरकारी नौकरियों का अभियान शुरू किया था। इसी क्रम में रोजगार मेला कार्यक्रम की शुरूआत हुई। 16 मई को रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत ही पीएम मोदी 71 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित भी किया। 

पीएम मोदी ने बताया 2014 के बाद क्या बदलाव हुए

Latest Videos

पीएम मोदी ने 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि सरकारी भर्ती प्रक्रिया को तेज किया गया है। यह पहले से ज्यादा पारदर्शी बनाई गई है। आवेदन से लेकर रिजल्ट तक का सारा प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया गया है। अब अभ्यर्थी खुद ही डाक्टूमेंट को सेल्फ अटेस्ट करते हैं और वह मान्य होता है। ग्रुप सी और डी की भर्तियों में इंटरव्यू खत्म कर दिया गया है। सरकारी नौकरियों में भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है।

Rozgar Mela: 45 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन

जानकारी के लिए बता दें कि रोजगार मेले का आयोजन कुल 45 स्थानों पर किया गया। पीएमओ की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार केंद्र सरकार के विभागों सहित राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां की जा रही हैं। इन भर्तियों में देश भर से चुने गए युवाओं को डाक सेवा, डाक निरीक्षक, कामर्शियल और टिकट क्लर्क, कनिष्ठ लिपिक, टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उप मंडलाधिकारी, टैक्स असिस्टेंट, इंस्पेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी जैसे पदों पर नियुक्तियां की जानी है। केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है।

Rozgar Mela: खुद को ट्रेंड करने का मौका

रोजगार मेले के माध्यम से नए भर्ती किए गए लोगों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का मौका भी मिलेगा। सरकारी कर्मचारी ऑनलाइ ओरिएंटेड कोर्स कर सकते हैं। इस भर्ती में दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक प्रोफेसर, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, प्रधानाध्यक जैसे पदों पर भी भर्तियां की जानी है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है। इसीलिए रोजगार मेला नामक अभियान चलाया जा रहा है। कुछ दिन पहले भी पीए मोदी ने करीब 71 हजार लोगों को नौकरियों को नियुक्ति पत्र जारी किया था।

यह भी पढ़ें

अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी: US विदेश विभाग ने कहा- 'भारत के साथ हमारे संबंध सबसे ज्यादा परिणाम देने वाले'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi