सीएम बनने के बाद फडणवीस की पहली मीटिंग, लेकिन नहीं पहुंचे अजित पवार, खाली थी कुर्सी

Published : Nov 25, 2019, 07:12 PM ISTUpdated : Nov 25, 2019, 07:13 PM IST
सीएम बनने के बाद फडणवीस की पहली मीटिंग, लेकिन नहीं पहुंचे अजित पवार, खाली थी कुर्सी

सार

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार के डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद से राज्य के राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा कि भाजपा के पास एनसीपी के विधायक नहीं है। उनसे झूठ बोलकर हस्ताक्षर कराए गए। इस बीच सोशल मीडिया पर देवेंद्र फडणवीस की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनके बगल की कुर्सी खाली है। यह किसी और की नहीं, बल्कि अजित पवार के लिए रखी गई थी।

मुंबई. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार के डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद से राज्य के राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा कि भाजपा के पास एनसीपी के विधायक नहीं है। उनसे झूठ बोलकर हस्ताक्षर कराए गए। इस बीच सोशल मीडिया पर देवेंद्र फडणवीस की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनके बगल की कुर्सी खाली है। यह किसी और की नहीं, बल्कि अजित पवार के लिए रखी गई थी।

- सीएम बनने के बाद आज देवेंद्र फडणवीस ने काम काज की शुरुआत की। उसी सिलसिले में आज वर्ल्ड बैंक से आए कुछ प्रतिनिधियों के साथ बैठक थी। मुंबई में हुई इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस तो आए, लेकिन एनसीपी नेता अजित पवार गायब थे।

एनसीपी विधायकों की परेड
महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक दिन पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन का फैसला किया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शाम 7 बजे हमारे 162 विधायक ग्रैंड हयात होटल में एक साथ होंगे, राज्यपाल खुद आएं और देख लें। दरअसल, राउत ने यह दावा शिवसेना के 56, एनसीपी के 53(अजित पवार को छोड़कर) और कांग्रेस के 44 विधायकों के आधार पर किया है। उधर, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले भी ग्रैंड हयात होटल पहुंच चुके हैं। कांग्रेस विधायक भी होटल के लिए रवाना हुए हैं। 

PREV

Recommended Stories

3 करोड़ IRCTC खातों पर क्यों लगा ताला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया आधार का कमाल
क्या है 'शांति' बिल? मोदी कैबिनेट के इस डिसीजन से क्या होगा बड़ा बदलाव?