एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार बोले-बागियों को जल्द उनकी जगह दिखा दी जाएगी, बीजेपी राजनीतिक माहौल को गंदा कर रही

Published : Jul 03, 2023, 03:24 PM ISTUpdated : Jul 03, 2023, 05:11 PM IST
Sharad Pawar

सार

शरद पवार ने कहा कि बागियों को उनकी जगह जल्द दिखा दी जाएगी। बीजेपी समाज में डर का माहौल बनाए हुए है। वह राजनीति को गंदा कर रही है।

Sharad Pawar slams BJP: एनसीपी से बगावत कर बीजेपी से हाथ मिलाने वाले अजीत पवार और अन्य विधायकों की बगावत पर शरद पवार ने कहा कि वह विचलित नहीं हैं। बागियों को उनकी जगह जल्द दिखा दी जाएगी। पवार ने कहा कि बीजेपी समाज में डर का माहौल बनाए हुए है। वह राजनीति को गंदा कर रही है। वह सभी विपक्षी दलों को तबाह करने में लगी हुई है। उन्होंने अजीत पवार को बीजेपी के साथ जाने के बाद आशीर्वाद दिए जाने को अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश से समर्थन मिल रहा है। फिर से पार्टी को खड़ी कर लेंगे।

देश के हर कोने से मिल रहा समर्थन, फिर खड़ी करेंगे पार्टी

शरद पवार ने कहा, 'मुझे देश के हर कोने से समर्थन मिल रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे और ममता बनर्जी ने मुझे कॉल किया। इसलिए मैं आज के घटनाक्रम से परेशान नहीं हूं।' उन्होंने कहा कि हमारे कुछ लोग दूसरी पार्टियों को तोड़ने की भाजपा की रणनीति का शिकार हो गए हैं। अगले दो-तीन दिन में वे कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के साथ बैठकर हालात की समीक्षा करेंगे। पवार ने कहा कि हमारी असली ताकत आज जनता है, उन्होंने हमें चुना है। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र और देश में सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश की जा रही है। हमें उन ताकतों से लड़ने की जरूरत है, जो लोगों के बीच डर पैदा करते हैं। हमें देश में लोकतंत्र की रक्षा करने की जरूरत है।

रविवार को अजीत पवार ने 8 विधायकों संग की थी बगावत

रविवार को शरद पवार के भतीजा अजीत पवार ने पार्टी से बगावत करते हुए बीजेपी के साथ जाने का फैसला लिया। बगावत के कुछ ही मिनट बाद वह राजभवन पहुंचे और महाराष्ट्र सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अजीत पवार के साथ 8 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ लेने के बाद अजीत पवार ने दावा किया था कि एनसीपी में कोई फूट नहीं है, पूरी पार्टी एक साथ बीजेपी सरकार के समर्थन में आई है।

यह भी पढ़ें:

प्रफुल्ल पटेल: शरद पवार के सबसे करीबी ने भतीजा अजीत पवार के साथ जाना क्यों स्वीकारा?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड