Tamil Nadu: होमवर्क न करने की शिकायत से खफा 8वीं क्लास के 2 छात्रों ने क्लास लीडर के पानी में मिला दिया जहर

Published : Jul 03, 2023, 01:21 PM ISTUpdated : Jul 03, 2023, 07:18 PM IST
Crime News

सार

तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल में होमवर्क पूरा नहीं करने की शिकायत से नाराज आठवीं क्लास के दो छात्रों ने क्लास लीडर के पानी की बोतल में जहर मिला दिया। पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित छात्र की स्थिति स्टेबल है।

सलेम। तमिलनाडु के सलेम जिले में आठवीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों ने अपने क्लास लीडर को जहर पिला दिया। दोनों इस बात से खफा थे कि क्लास लीडर ने उनके द्वारा होमवर्क पूरा नहीं करने की शिकायत क्यों की। बदला लेने के लिए उन्होंने क्लास लीडर के पानी की बोतल में जहर मिला दिया। पीड़ित छात्र को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति स्टेबल है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार को संकागिरी सरकारी स्कूल में घटी। शिक्षक ने सभी छात्रों को होमवर्क दिया था। दो छात्रों ने इसे पूरा नहीं किया था। क्लास लीडर ने मामले की जानकारी शिक्षक को दे दी थी। इसके चलते शिक्षक ने दोनों छात्रों को सजा दी। इस बात से दोनों छात्र आक्रोशित हो गए।

लंच ब्रेक के दौरान पीड़ित छात्र ने पी लिया दूषित पानी
दोनों छात्रों ने क्लास लीडर से बदला लेने के लिए खौफनाक साजिश रची। उन्होंने चोरीछिपे क्लास लीडर के पानी की बोतल में जहर मिला दिया। लंच ब्रेक के दौरान पीड़ित छात्र ने दूषित पानी पी लिया। पानी का टेस्ट अजीब लगने पर उसने मुंह में बचे पानी को फेंक दिया, लेकिन तब तक कुछ पानी उसके गले के नीचे जा चुका था। 

शिक्षक ने की पूछताछ तो छात्रों ने कबूल किया गुनाह 
पीड़ित छात्र ने अपने दोस्त को दूषित पानी पीने के लिए दिया। उसे भी पानी का टेस्ट अजीब लगा। इसके बाद वह क्लास टीचर के पास गया और शिकायत की। क्लास टीचर ने पाया कि पानी में मिलावट की गई है। उन्होंने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों आरोपी छात्रों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद पीड़ित छात्र को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।

स्कूल के हेडमास्टर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पानी की जांच लैब में कराई। इसमें पता चला कि पानी में जहरीला पदार्थ मिलाया गया है। इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 328 के तहत केस दर्ज कर लिया।

PREV

Recommended Stories

मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल
Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री