अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जारी तैयारियों के बीच एनसीपी नेता का विवादित बयान सामने आया है। एनसीपी नेता जितेंद्र चाव्हाड ने कहा कि प्रभु राम शाकाहारी नहीं थे। उनके बयान के बाद लोगों की नाराजगी देखी जा रही है।
अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रभु श्री राम को लेकर विवादित बयानबाजी अपने चरम पर है। इस बीच एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि प्रभु राम शाकाहारी नहीं थे। इसको लेकर उनके द्वारा कई तर्क भी दिए जा रहे हैं।