NCRB: 2018 की तुलना में 2020 में इन पांच राज्यों में बढ़े अपहरण के मामले, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

Published : Sep 19, 2021, 04:48 PM IST
NCRB: 2018 की तुलना में 2020 में  इन पांच राज्यों में बढ़े अपहरण के मामले, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

सार

कई राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध का रेट बढ़ा है तो कई राज्यों में कम भी हुआ है। कोरोना महामारी से प्रभावित साल 2020 में 2019 की तुलना में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 

नई दिल्ली. गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले एनसीआरबी ने हाल ही में अपने आंकड़े जारी किए हैं। कोरोना महामारी से प्रभावित साल 2020 में 2019 की तुलना में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। साल 2020 में रोज औसतन 80 हत्याएं हुईं और कुल आंकड़ा 29,193 पहुंच गया। वहीं, कई राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध का रेट बढ़ा है तो कई राज्यों में कम भी हुआ है।

इसे भी पढे़ं- 2018 की तुलना में 2019 में 5.26% बढ़े एसिड अटैक के मामले, सबसे ज्यादा केस बंगाल से सामने आए

अपहरण के केस कहां बढ़े
2020 के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) रिपोर्ट के प्रमुख आंकड़ों के अनुसार अपहरण के मामले बढ़े हैं। 2018 की तुलना में पश्चिम बंगाल - 79.33 फीसदी,  तेलंगाना में 13.59% फीसदी, राजस्थान में 7.32% फीसदी, ओडिशा में 5.21% फीसदी और केरल 3.37 फीसदी की वृद्धि हुई है। 

इन राज्यों में कम हुए अपहरण के केस
प्रमुख राज्यों में 2018 की तुलना में 2020 में अपहरण के मामलों में कमी भी आई है। हरियाणा में  41.20 फीसदी, उत्तर प्रदेश 40.52% फीसदी, गुजरात  39.98% फीसदी, उत्तराखंड में 34.75 फीसदी और तमिलनाडु में 30.26 प्रतिशत की गिरावट आई है।

इसे भी पढ़ें- CJI Ramana चिंता जताते हुए बोले-न्याय पालिका की कार्यशैली गुलामी से मुक्त नहीं हो सकी, जनता को होती है परेशानी

इन राज्यों में बढ़े महिलाओं के खिलाफ अपराध
प्रमुख राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 2018 की तुलना में 2020 में वृद्धि हुई है। ओडिशा - 25.72 में प्रतिशत, राजस्थान  में 23.93 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 19.89 प्रतिशत, तमिलनाडु में 13.88 प्रतिशत और तेलंगाना में 11.01 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

इन राज्यों में कम हुए महिलाओं के खिलाफ अपराध
प्रमुख राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध-2018 की तुलना में 2020 में कमी भी देखी गई है। उत्तर प्रदेश में 16.92 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 14 फीसदी, मध्य प्रदेश में 11.41 फीसदी, महाराष्ट्र में  9.98% फीसदी और हरियाणा में 9.26 फीसदी की कमी आई है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

हाथ में त्रिशूल, माथे पर त्रिपुंड..सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी की PHOTOS
I-PAC केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED, अब क्या करेंगी ममता दीदी?