अग्निवीर स्कीम को लेकर JDU ने दिए संकेत, कही ऐसी बात जिसे पीएम मोदी के फैसले पर उठे सवाल, जानें पूरा मामला

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तीसरा कार्यकाल आसान नहीं होने वाला है। इसके संकेत अभी से ही मिलने लगे है। जी हां, दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी ने जिस बेबाकी से फैसले लिए है, शायद ऐसा तीसरे टर्म ने होता नहीं दिख रहा है।

sourav kumar | Published : Jun 6, 2024 9:44 AM IST

JDU On Agniveer Scheme: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तीसरा कार्यकाल आसान नहीं होने वाला है। इसके संकेत अभी से ही मिलने लगे है। जी हां, दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी ने जिस बेबाकी से फैसले लिए है, शायद ऐसा तीसरे टर्म ने होता नहीं दिख रहा है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला, जब NDA के सहयोगी दल जदयू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि वो पीएम मोदी से सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना की समीक्षा की मांग करेगी।बीजेपी की सहयोगी जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और उसके प्रमुख नीतीश कुमार के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक केसी त्यागी ने कहा है कि कई राज्यों में इस योजना के खिलाफ नाराजगी है। उन्होंने कहा, “नाराजगी है, इसलिए हम अग्निवीर की समीक्षा की मांग करेंगे। हम इसका विरोध नहीं कर रहे हैं।”

2022 में शुरू की गई अग्निपथ योजना तीनों सेवाओं की उम्र की श्रेणी में कमी लाने के उद्देश्य से सशस्त्र बलों में कर्मियों को कम समय के लिए शामिल करने का प्रावधान करती है। योजना के तहत भर्ती किये गये लोगों को अग्निवीर कहा जाता है। इस योजना के तहत, 17.5 वर्ष-21 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को चार साल की अवधि के लिए शामिल किया जाता है। इनमें से 25 फीसदी भर्तियों को 15 साल तक और बनाए रखने का प्रावधान है।

राष्ट्रव्यापी जाति सर्वेक्षण पर केसी त्यागी ने दिया बयान

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता K C त्यागी ने यह भी कहा कि राष्ट्रव्यापी जाति सर्वेक्षण होना चाहिए और बिहार को विशेष दर्जा मिलना चाहिए। गौरतलब है कि राष्ट्रव्यापी जाति सर्वेक्षण भारतीय विपक्षी गुट के प्रमुख चुनावी मुद्दों में से एक था। इसके अलावा, राजद और कांग्रेस समर्थित नीतीश कुमार सरकार ने जदयू प्रमुख के पाला बदलने और राजग से हाथ मिलाने से पहले राज्य में जाति सर्वेक्षण कराया था।

ये भी पढ़ें: Big News: प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बड़ा बदलाव, अब 8 नहीं 9 जून को ले सकते हैं शपथ

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

T20 World Cup 2024 : जीत के बाद इमोशनल पोस्ट, अनुष्का के हर एक शब्द में दिखा विराट के लिए प्यार
IND vs SA: T20 World Cup जीत के बाद Rahul Dravid ने Team India को लेकर क्या कहा
Shaktisinh Gohil LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
India T20 World Cup Win: Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi ने क्या कहा?| Surya Kumar Yadav|
IND vs SA: T20 World Cup जीतने के बाद जश्न में डूबा India, सड़कों पर दिखा जनसैलाब| Celeberation