Sandeshkhali Case: शाहजहां पर जबरन पावर ऑफ अटॉरनी लेने का आरोप, ED को मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज

संदेशखाली मामले में शाहजहां शेख को लेकर बड़ा आरोप लगाया गया है। शाहजहां शेख पर जबरन जमीन मालिकों से दस्तखत लेकर या पावर ऑफ अटॉर्नी हथिया कर किसी तीसरे व्यक्ति को जमीन बेचने के लिए अधिकृत कर लेने के आरोप हैं।

नेशनल न्यूज। संदेशखाली मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। शाहजहां शेख पर जबरन जमीन हथियाने के लिए पावर ऑफ अटार्नी हथियाने की बात सामने आ रही है। आरोप है कि शाहजहां के इशारे पर उसके आदमी जमीन पर उसके मालिक से जबरन हस्ताक्षर करा लेते थे और किसी तीसरे को बेच देते थे। कई सारे प्रभावितों की जमीन ऐसे ही छीन लेने के आरोप शाहजहां पर लगाया गया है। 

पावर ऑफ अटार्नी हथियाकर बेच देता था पीड़ित की जमीन
संदेशखाली मामले में अब ईडी को कुछ महत्वपूर्ण अपडेट और कागजात मिले हैं। इससे ये पता चलता है कि कैसे सस्पेंड टीएमसी नेता शाहजहां ने संदेशखाली के लोगों की जमीन बेच डाली। पावर ऑफ अटार्नी हासिल करने के बाद वह खुद दूसरी की जमीन बेचने के लिए अधिकृत हो जाता था। इसके साथ ही जमीन में खारा पानी भरकर उसे बंजर और खराब बनाकर उसे हड़पने की उसकी साजिश भी इसी का हिस्सा थी।

Latest Videos

वास्तविक भूमि मालिक को मिलती थी बहुत कम राशि
संदेशखाली में अत्याचार की हद होती थी। जमीन मालिक से पावर ऑफ अटॉर्नी हासिल कर जमीन बेचने के लिए वह खुद अधिकृत होने पर उसे तीसरे पक्ष को ज्यादा कीमत पर बेचकर अधिक मुनाफा कमाता था जबकि जमीन मालिक को बहुत कम कीमत मिल पाती थी। शाहजहां का यह खेल काफी दिनों से चल रहा था। इससे वह करोड़ों के वारे-न्यारे कर रहा था। 

ईडी के अफसरों की माने तो शाहजहां के आय का एक स्रोत और था। इसमें वह मछली पालन से जुड़े व्यवसायियों को अपने चहेते नेताओं को झींगा मछलियों को बेहद कम कीमत पर बेचने का दबाव बनाता था। इसके बदले वह नेताओं से भी कुछ फायदे लेता होगा। ईडी इन सरे दस्तावेजों की पूरी जांच कर रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'