Sandeshkhali Case: शाहजहां पर जबरन पावर ऑफ अटॉरनी लेने का आरोप, ED को मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज

संदेशखाली मामले में शाहजहां शेख को लेकर बड़ा आरोप लगाया गया है। शाहजहां शेख पर जबरन जमीन मालिकों से दस्तखत लेकर या पावर ऑफ अटॉर्नी हथिया कर किसी तीसरे व्यक्ति को जमीन बेचने के लिए अधिकृत कर लेने के आरोप हैं।

नेशनल न्यूज। संदेशखाली मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। शाहजहां शेख पर जबरन जमीन हथियाने के लिए पावर ऑफ अटार्नी हथियाने की बात सामने आ रही है। आरोप है कि शाहजहां के इशारे पर उसके आदमी जमीन पर उसके मालिक से जबरन हस्ताक्षर करा लेते थे और किसी तीसरे को बेच देते थे। कई सारे प्रभावितों की जमीन ऐसे ही छीन लेने के आरोप शाहजहां पर लगाया गया है। 

पावर ऑफ अटार्नी हथियाकर बेच देता था पीड़ित की जमीन
संदेशखाली मामले में अब ईडी को कुछ महत्वपूर्ण अपडेट और कागजात मिले हैं। इससे ये पता चलता है कि कैसे सस्पेंड टीएमसी नेता शाहजहां ने संदेशखाली के लोगों की जमीन बेच डाली। पावर ऑफ अटार्नी हासिल करने के बाद वह खुद दूसरी की जमीन बेचने के लिए अधिकृत हो जाता था। इसके साथ ही जमीन में खारा पानी भरकर उसे बंजर और खराब बनाकर उसे हड़पने की उसकी साजिश भी इसी का हिस्सा थी।

Latest Videos

वास्तविक भूमि मालिक को मिलती थी बहुत कम राशि
संदेशखाली में अत्याचार की हद होती थी। जमीन मालिक से पावर ऑफ अटॉर्नी हासिल कर जमीन बेचने के लिए वह खुद अधिकृत होने पर उसे तीसरे पक्ष को ज्यादा कीमत पर बेचकर अधिक मुनाफा कमाता था जबकि जमीन मालिक को बहुत कम कीमत मिल पाती थी। शाहजहां का यह खेल काफी दिनों से चल रहा था। इससे वह करोड़ों के वारे-न्यारे कर रहा था। 

ईडी के अफसरों की माने तो शाहजहां के आय का एक स्रोत और था। इसमें वह मछली पालन से जुड़े व्यवसायियों को अपने चहेते नेताओं को झींगा मछलियों को बेहद कम कीमत पर बेचने का दबाव बनाता था। इसके बदले वह नेताओं से भी कुछ फायदे लेता होगा। ईडी इन सरे दस्तावेजों की पूरी जांच कर रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस